Home छत्तीसगढ़ मदनपुर में युवक और मासूम बच्ची कोरोना पाजिटिव

मदनपुर में युवक और मासूम बच्ची कोरोना पाजिटिव

26
0

खैरागढ़ (दावा)। खैरागढ़ में अन्य प्रदेशों से लौटे प्रवासियों के बीच से लगातार कोरोना का संक्रमण निकलकर सामने आ रहा है. गुरूवार को ब्लॉक के डोंगरगढ़ मार्ग पर अंतिम छोर पर बसे ग्राम मदनपुर के क्वारंटाइन सेंटर में 31 वर्षीय युवक व 4 वर्षीय मासूम बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली है. कोरोना से संक्रमित युवक व मासूम बच् ची रिश्ते में सगे चाचा-भतीजी हैं.


जानकारी के अनुसार बीते 13 जून को सूरत के पास रजवाड़ी शहर से एक ही परिवार के कुल 6 लोग जिसमें कोरोना पॉजिटिव युवक की पत्नी, उसका एक बच् चा, उसका बड़ा भाई व भाभी तथा उसकी भतीजी ऑटो लेकर सूरत पहुंचे थे जहां से उन्होंने अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस से सफर कर राजनांदगांव तक की यात्रा की और राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन पहुंचकर परिवार के सभी 6 लोग एक निजी ऑटो से अपने गृह ग्राम मदनपुर लौटे थे जहां सभी 6 सदस्यों को प्राथमिक शाला भवन में क्वारंटाइन किया गया था. गांव के क्वारंटाइन सेंटर में ही सिविल अस्पताल से चिकित्सकीय दल ने 16 जून को पहुंचकर सभी 6 लोगों की कोरोना जांच के लिये रक्त का नमूना लिया था और गुरूवार को परिवार के 6 लोगों में से चाचा-भतीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कोरोना संक्रमित पाये गये एक ही परिवार के चाचा-भतीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य 4 सदस्यों की रिपोर्ट का इंतजार है लेकिन अभी तक अन्य 4 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नहीं आ पायी है.
गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों को भी अधिकांशत: कोरोना के संक्रमण का खतरा रहता है लेकिन ब्लॉक के अधिकांश मामले में कोरोना पॉजिटिव आये लोगों के संपर्क में रहने वाले लोगों की रिपोर्ट अब तक नहीं आ पायी है जिनमें ग्राम सलिहा, सोनभट्टा व सलोनी के भी कोरोना संक्रमित लोगों का परिवार व उनके संपर्क में आये लोग शामिल है. कोरोना संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि पूर्व में कुल 7 कोरोना संक्रमितों में से 4 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जिनमें सबसे पहले ब्लॉक में पॉजिटिव निकले ग्राम सलिहा व सोनभट्टा के युवक 16 जून को राजनांदगांव के कोरोना अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे हैं वहीं सलोनी में पॉजिटिव निकले पति-पत्नी भी 17 जून को स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमण की भयावहता के बीच एक और बात जो राहत देने वाली है कि अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज ब्लॉक में मिले हैं उनमें कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण यथा सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य व्याधि देखने को नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here