औंधी पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी के घर से मिले नक्सल बैनर पोस्टर
राजनांदगांव (दावा)। नक्सलियों के लिए रुपए उगाही और सामान पहुंचाने वाले सहयोगी को औंधी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में नक्सल बैनर-पोस्टर व अन्य सामान बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 8 (1), 3 (5) एलसीजी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
औंधी टीआई मकरध्वज प्रधान ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम तुकाम निवासी पारसाय नेताम द्वारा नक्सलियों के लिए रुपए उगाही और सामान की सप्लाई किया जाता है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी पारसाय नेताम के घर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उसके घर से बड़ी मात्रा में नक्सल बैनर-पोस्टर व नक्सलियों के लिखे पत्र मिले हैं। उन्होंने बताया कि नक्सल बैनर पोस्टर व अन्य सामान को जब्त कर आरोपी पारसाय नेताम को गिरफ्तार किया गया है।
4-5 साल से कर रहा है नक्सलियों को सहयोग
टीआई मकरध्वज प्रधान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पारसाय नेताम ने पिछले 4-5 सालों से नक्सलियों को सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा गांव-गांव में मिटिंग लेकर नक्सलियों के लिए रुपए उगाही के अलावा उनके जरुरतों के सामानों की सप्लाई किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी पारसाय के अलावा कुछ अन्य लोग भी क्षेत्र में नक्सलियों को सहयोग करते आ रहे हैं। पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस नक्सल सहयोगी आरोपी पारसाय नेताम को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।