कोरबा। जंगली जानवर को फंसाने के लिए लगाए गए बिजली की तार की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है.यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है. जहां मड़वारानी जंगल में जंगली जानवर को फंसाने के लिए किसी ने बिजली की तार लगाकर रखी थी. लॉकडाउन में चोरी-छिपे अपने साथियों के साथ वापस अपने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर की तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद उसके साथ मौके से भाग गए. एक जंगली सूअर भी करंट की चपेट में आकर मर गया.