Home छत्तीसगढ़ भोले शंकर की पूजन के लिए कालीचरण की दुकान में सम्पूर्ण पूजा...

भोले शंकर की पूजन के लिए कालीचरण की दुकान में सम्पूर्ण पूजा सामग्री उपलब्ध

86
0

राजनांदगांव (दावा)। सावन में मास में भगवान शिव के पूजन के लिए हमाल पारा स्थित काली चरण गुप्ता की दुकान हर प्रकार की जड़ी-बूटियों से लेकर देवी पूजन एवं ज्योति-ज्वारा से संबंधित पूजा सामग्रियों की सुविधा उपलब्ध है।

शहर के शनि मंदिर रोड हमालपारा स्थित 100 साल पुरानी श्री कालीचरण गुप्ता की विश्वसनीय दुकान में सावन मास भगवान भोलेशंकर की पूजा हेतु उपयोग में आने वाले बोलबम झण्डा, दण्ड-कमंडल, बोलबम टी शर्ट, चड्डा, नंदी भगवान, शिवलिंग, त्रिशुल, डमरू, जलहरि, श्रृंगी सहित सभी प्रकार की मकराना व जयपुर की मुर्तियां उपलब्ध है। हमाल पारा के इस महावीर किराना स्टोर्स में सभी प्रकार की जड़ी-बूटी व पूजा-पाठ में उपयोग आने वाली सामग्रियां किफायती दाम में मिलती हैं। जन्म से लेकर मोक्ष तक के सामान मिलने वाली दुकान में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां, पोषाक, झंडा, फैंसी माला सभी प्रकार के अष्टधातु एवं भोजपत्र के यंत्र दोना-पत्तल से लेकर डिलीवरी के बत्तीसा लड्डू आदि भी हर समय उपलब्ध रहता है।

इसके अलावा योग गुरू रामदेव बाबा के पतंजलि फार्मेसी की दवाएं जड़ी-बुटियां तथा काला व लाल पत्थर सहित संगमरमर से बनी आकर्षक प्रतिमाएं, शुद्ध देशी घी व जड़ी-बूटी से निर्मित हवन सांखला व उच्च कोटि के मेवा, दशांग, लोभान, गुग्गुल धूप, सेंटेड अगरबत्तियां एवं गीला-सूख धूपबत्ती भी किफायत दाम पर बेचे जाते हैं। दुकान के संचालक श्री गुप्ता ने बताया कि वैवाहिक कार्यो सहित अन्य कार्यक्रमों में उपयोग में आने वाले कागज के प्लेट, डिस्पोजल ग्लास, कटोरी, चम्मच, बाटी के अलावा चैत्र एवं कुंवार नवरात्रि की सम्पूर्ण पूजन सामग्रियां, स्फटिक एवं पारद की मूर्तियां मूल शांति के सामान रूद्राक्ष माला, मूंगा, हकीक की महिलाएं, रूदाक्ष, फैंसी अंगूठी, एकाक्षी नारियल, कुशा आसन, कंवल आसन आदि सभी सामान मिलते हैं। संचालक श्याम सुन्दर गुप्ता ने समस्त धर्म श्रद्धालुओं से सावन मास सहित हर मांगलिक आयोजनों एवं पर्वों में पूजा सामग्री की खरीदी के लिए उन्होंने लोगों से एक बार अवश्य सेवा का मौका देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here