Home छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन मोहला ने शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

शिक्षक फेडरेशन मोहला ने शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

28
0

(नितिन लोन्हारे)
मोहला (दावा)। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई मोहला के तत्वाधान में भारत चीन बॉर्डर में शहीद वीर जवानों की शहादत को याद कर मोहला के जयस्तंभ चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके याद में कैंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू, ट्राईबल विभाग प्रभारी राधेश्याम नेताम व फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष मोहला सुनील शर्मा ने कहा कि भारत माता के गौरव की रक्षा के लिए हमारे सैनिकों ने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है वह बेमिसाल है।

इस दौरान फेडरेशन ब्लॉक सचिव मक्खन साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि 1962 का भारत को ना समझे चीन क्योंकि 1962 और 2020 के भारत में बहुत अत्यधिक बदलाव आया है, चीन के हर नापाक इरादों को नेस्तनाबूद करने में भारत हमेशा सक्षम है भारत माता की रक्षा के लिए शहीद वीर जवानों ने जो अपनी कुर्बानी दी है, उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। आज पूरे भारत के हर नागरिक चीन से लोहा लेने के लिए तैयार खड़ा है। हम सब भारत के नागरिकों को संकल्प लेना है कि चीन से बनी सामानों को नहीं खरीदना

सैनिकों के परिजनों के साथ हैं
शंकर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन दुख की इस घड़ी में सैनिकों के परिजनों के साथ हैं। जिन्होंने अपनों को खोया है। उन्होने कहा कि सैनिकों की वीरता को मैं नमन करते हुए हमारे सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर चीन और पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि हमारे देश की सीमा से छेड़छाड़ करने वालों का क्या परिणाम होता है, शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी मोहला नीलेश पांडे, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन, उपसरपंच मोहला अब्दुल जानू खान,कांग्रेस सदस्य कन्हैया राजपूत ने सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शंकर साहू जिला अध्यक्ष फेडरेशन राजनांदगांव, नीलेश पांडे थाना प्रभारी मोहला, राजेंद्र देवांगन सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी मोहला, अब्दुल जानू खान, उपसरपंच मोहला, कन्हैया राजपूत सक्रिय कांग्रेस सदस्य, सुनील शर्मा ब्लाक अध्यक्ष मोहला, राधेश्याम नेताम ट्राईबल विभाग प्रभारी, खेमचंद ठाकुर जिला महामंत्री, मक्खन साहू ब्लाक सचिव,देवला राम मंडावी ब्लॉक सह सचिव, लोकेश कुमार ठाकुर जोन प्रभारी मोहला, भूपेन्द्र भारद्वाज ब्लॉक प्रवक्ता, नीलम वालदे ब्लाक सक्रिय सदस्य, मनोज देवांगन संकुल अध्यक्ष, नंदकुमार साहू संकुल अध्यक्ष, यमल कौशिक ब्लाक सदस्य अंबागढ़ चौकी, कौशल किशोर साहू संकुल अध्यक्ष, धन सिंह देवांगन ब्लाक सदस्य, राकेश रावटे, रवि रावटे ब्लाक सदस्य, सुरेन्द्र नेताम ब्लाक सदस्य, वीरेन्द्र ठावरे ब्लाक सदस्य,नरेन्द्र देवांगन संकुल प्रभारी, दीपक राजपूत संकुल अध्यक्ष, प्रवीण गलफट पूर्व ब्लाक उपाध्यक्ष, ललित सिन्हा, श्रीमती करुणा ठाकुर, अशोक ठाकुर ब्लाक सदस्य, दीलेंद्र नायक, नीरज कुमार सोनी, राकेश देवांगन,अजिताभ वर्मा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here