Home छत्तीसगढ़ योग से बच्चों का बौद्धिक, शारीरिक विकास को बढ़ावा रहे शिक्षक तुलेश्वर...

योग से बच्चों का बौद्धिक, शारीरिक विकास को बढ़ावा रहे शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन

27
0

पैलीमेटा (दावा)। शा. प्रा. शाला पैलीमेटा विखं छुईखदान जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में अक्टूबर 2009 में शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन सहायक शिक्षक कार्यभार ग्रहण करता है। तब से प्रति शनिवार को अपने स्कूल मे योग अभ्यास करवा रहे है। योगाभ्यास के द्वारा बच्चों के लिए नैतिक, वैचारिक, बौद्धिक, शारीरिक शिक्षा, मानसिक शिक्षा दे रहे है। प्रति शनिवार को अपने स्कूल में बाल संस्कार शाला दो घंटे की विशेष कक्षा चलाते है, जिसमें प्रार्थना, वंदना, जीवन जीने की कला, संत, महापुरूषों की जीवनचर्या, योगाभ्यास करवाते है। बाल सभा में बच्चों के लिए मौखिक अभिव्यक्ति देने के लिए गीत, कविता, कहानी, नृत्य, पर्व, त्यौहार, संदेश देते है, उस दिन सारा कार्य बच्चों का रहता है। शिक्षक एक निर्णायक की भूमिका मे रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते है। जब से प्राथमिक शाला पैलीमेटा विखं छुईखदान में आये है, तब से बच्चों के कुछ न कुछ करते रहते है। पालकों से सतत संपर्क रखते हुए कार्य करते रहते है। अपने स्तर पर आडियो-विडियो, मोबाईल, माडल कक्षा, टेलीविजन और प्रोजेक्टर सेट द्वारा पढ़ाई करवाते है। इनके इन कार्यो के लिए इसे छोटे-बड़े पुरस्कार

ब्लाक स्तर शिक्षाश्री सम्मान, नवोदय क्रांति परिवार सम्मान, अग्रदूत सम्मान, समाज गौरव सम्मान मिल चुका है। विगत वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ गौरव आवार्ड सम्मान से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के मंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों अकलतरा मे सम्मान पा चुके है।
योग शिक्षा के प्रारंभिक प्रशिक्षण अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित युवा व्यक्तित्व निर्माण शिविर मे लिये है। स्कूली शिक्षा के अलावा आसपास के क्षेत्रों मे दिखने वाली समस्याओं को भी जनहित की मुद्दा समझते हुए। जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों तक पहुंचाने की कोशिश करते है। स्कूली कार्यक्रम मे मंच संचालन के साथ आसपास के छोटे -बड़े कार्यक्रम मे भी मंच संचालन करते है। रामायण, जस, सांस्कृतिक मंच का भी संचालन करते है। आकाशवाणी रायपुर से भी जुड़े हुए है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ट छत्तीसगढ़ के डाक्यूमेन्ट्री फिल्म व्यसन से बचाये सृजन मे लगाये, गौ का ज्ञान विज्ञान, विचारों की अद्भूत शक्ति में भी काम करते है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ट राजनांदगांव छत्तीसगढ़ से भी जुड़े हुए है। जिसमे हमेशा रचनात्मक आंदोलन शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन, पर्यावरण, नारी जागरण, कुरीति उन्मूलन एवं नशामुक्ति अभियान चलाते है। पैलीमेटा अंचल में नशामुक्ति वाले गुरूजी के नाम से अपना अलग पहचान रखते है। प्रत्येक परिवार के सुख-दुख के कार्यक्रम मे समयानुसार शामिल जरूर होते है। शिक्षा के क्षेत्र मे नवोदय क्रांति परिवार राजनांदगांव जिला मोटिवेटर भी है।
लाकडाउन कोरोना वायरस के कारण इस बार सामूहिक बड़े कार्यक्रम संभव नही हो पाया ।परन्तु सभी पालकों,बच्चों को लाकडाउन मे रहकर अपने आसपास सामाजिक संगठन या घर पर रहकर योग दिवस 21 जून 2020 को सफल बनाने की अपील की है।
योगाभ्यास में प्रज्ञा योग के 16 आसन, सूर्य नमस्कार के 12 आसन, सूक्ष्म योग, पवन मुक्त आसन, प्राणायाम भ्रामरी, ओंकार, कपाल भांति, अनुलोम- विलोम,ध्यान आदि करवाते है। इससे पहले शा. नवीन प्राथमिक शाला बसंतपुर बकरकट्टा मे आदिवासीयों के बीच काम कर चुके है। एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद कभी हार नहीं मानते। जहां पर दोनों पैर वाले शिक्षक साथियों का संबल टूट जाता है। वहां तुलेश्वर कुमार सेन का अलग पहचान है। इनके इस कार्य के लिए प्रधान पाठक शिवरेखा साहू, संकुल समन्वयक उपेन्द्र देवांगन, बीआरसी सुजीत चौहान, बीईओ एच.डी. कोसरे, एबीओ सुधाकर सर बधाई देते रहते है। शिक्षक संगठन में ब्लाक व जिला पदाधिकारी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here