Home छत्तीसगढ़ लखोली निवासी मृतक युवक के पिता की भी कोरोना से मौत, शहर...

लखोली निवासी मृतक युवक के पिता की भी कोरोना से मौत, शहर में दूसरी मौत

32
0

राजनांदगांव (दावा)। शहर में कोरोना बीमारी ने कोहराम मचाना शुरु कर दिया है। लखोली निवासी कोरोना पीडि़त मृतक युवक की पिता का भी सोमवार को इलाज के दौरान एम्स रायपुर में मौत हो गई है। शहर में कोरोना से यह दूसरी मौत है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित शहरवासियों में खौफ का माहौल है।
गौरतलब है कि 15 जून को लखोली निवासी कोरोना पीडि़त एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक युवक के पूरे परिवार व उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई। इसमें शनिवार को मृतक युवक के परिवार के 37 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सभी को इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार को मृतक युवक की पिता का भी कोरोना के चपेट में आने से इलाज के दौरान मौत हो गई।
यहां मिले 15 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मोहला ब्लाक के मिस्प्री गांव में 1, मार्री में 1, बगदई डोंगरगांव में 1, डोंगरगांव शहर में 1, छुरिया में 1 खैरागढ़ शहर में एक, पांडादाह खैरागढ़ में एक, कौडीकसा चौकी में 1 और लखोली राजनांदगांव में 7 केस आए हैं। लखोली क्षेत्र में बीते तीन दिन में 60 से ज्यादा केस सामने आए हैं।

रेड जोन में छह क्षेत्र
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को प्रदेश में रेड और ऑरेंज जोन की नई सूची जारी की है। जिसमें जिले के छह क्षेत्र रेड जोन में रखे गए हैं। सूची के मुताबिक राजनांदगांव शहरी, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़ और डोंगरगांव को रेड जोन में शामिल किया गया है।

कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना राजनांदगांव
राजनांदगांव जिला छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया हैं। यहां कम्युनिटी स्प्रेड से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। दो दिनों के अंदर जिले मेें कोरोना के 67 नए मरीज मिले हैं। कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का रविवार को भी मामला सामने आया। शनिवार को जिले में एक साथ 53 मामले सामने आने के बाद रविवार को फिर 14 नए मामले । इसके बाद सोमवार को 7 लोगों का रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आया है। जिनमें शहर के सामुदायिक संक्रमण के मरीज भी हैंं।


मां को छोड़ पूरा परिवार संक्रमित
कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का रविवार को भी मामला सामने आया। शनिवार को जिले में एक साथ 53 मामले सामने आने के बाद रविवार को फिर 14 मामले आए जिनमें शहर के सामुदायिक संक्रमण के मरीज भी हैंं। कोरोना ने गंज लाइन के अनाज व्यवसायी के पूरे परिवार को चपेट में ले लिया है। कोरोना से मृत के संपर्क में आने के बाद उसके मालिक के परिवार के शनिवार को छह लोग पाजिटिव आए थे। सोमवार को दो और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस परिवार में कुल 9 सदस्य हैं। परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य उनकी मां को छोडक़र सबकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को कोविड हास्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

लखोली निवासी मृतक युवक के पिता की भी सोमवार को कोरोना से मौत हो गई है। मृतक 93 साल का हो चुका था। सोमवार को विधायक सहित 15 नए मरीज की पुष्टि हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टी.के. वर्मा,
कलेक्टर राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here