Home छत्तीसगढ़ बिना काम के रोजी मांग रहे युवकों ने उपसरपंच व उसकी पत्नी...

बिना काम के रोजी मांग रहे युवकों ने उपसरपंच व उसकी पत्नी को लाठी से पीटा, जुर्म दर्ज

39
0

खैरागढ़ (दावा)। नाबालिग सहित दो आरोपियों ने ग्राम पंचायत खजरी के उपसरपंच व उसकी पत्नी पर हमला कर दिया. जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खजरी के उपसरपंच गंगाराम पिता दयाराम वर्मा 42 वर्ष शनिवार की शाम 6 बजे अपने घर लौट रहा था तभी गांव के बजरंग बली चौक के पास बैठे आरोपी रामअवतार पिता जयलाल वर्मा 52 वर्ष व नरेन्द्र पिता रामअवतार वर्मा 28 वर्ष ने उपसरपंच गंगाराम की राह रोककर कहा कि गांव में गौठान के पास पंचायत द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण कार्य में वह आरोपियों की रोजी दे जिसे लेकर उपसरपंच ने विरोध दर्ज करते हुये कहा कि बिना काम के इन्हें रोजी कैसे मिल सकती है लेकिन सीधे-साधे उपसरपंच को रोककर रामअवतार व नरेन्द्र ने पहले तमाचा जड़ा और धमकी दी कि वह रोजी नहीं देगा तो उसे जीने नहीं देंगे. मार खाकर उपसरपंच अपने घर लौटा ही था कि दोनों आरोपी रामअवतार व नरेन्द्र पिपरिया निवासी एक नाबालिग युवक के साथ उपसरपंच गंगाराम के घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे तभी बीच-बचाव के लिये उपसरपंच के पत्नी ईश्वरी बाई बीच में आयी जिसे आरोपियों ने लाठी से उसके सिर पर हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उपसरपंच व उसकी पत्नी जान बचा पाये और 112 को घटना की सूचना दी.
बुरी तरह घायल पति-पत्नी को 112 ने अस्पताल पहुंचाया और मुलाहिजा-उपचार के बाद शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रामअवतार व नरेन्द्र के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 452 (34) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है वहीं नाबालिग अपचारी बालक को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here