लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोरोना वायरस ने बड़े संकट में डाल दिया है। खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद टीम का इंग्लैंड दौरा मुश्किल में नजर आ रहा है। पाकिस्तान से खबर है कि सोमवार को टीम के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब मंगलवार को सात और खिलाडिय़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें टीम स्टार खिलाड़ी मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज के नाम शामिल हैं। इसी महीने के आखिरी में पाकिस्तान को इंग्लैंड में टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलने के लिए रवाना होना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, अब तक पाकिस्तान टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
मंगलवार को जिन खिलाडिय़ों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भाटी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और बहाव रियाज हैं। बता दें, इससे पहले सोमवार को शादाब खान, हारिस राउफ और हैदर अली का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।
पीसीबी के सीईओ वसीम खान के मुताबिक, हालात ठीक नहीं हैं। ये सभी 10 खिलाड़ी फिट और युवा हैं। यदि इन जैसे खिलाडिय़ों को कोरोना वायरस हो सकता है तो किसी को भी हो सकता है। टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य मलंग अली भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस घटना के बाद टीम के खिलाड़ी आरै सपोर्ट स्टाफ के सदस्य 25 जून को लाहौर में इक_ा होंगे और इनका दोबारा परीक्षण किया जाएगा। पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरे पर 28 जून को रवाना होना था। उन्होंने कहा- परिस्थितियां कठिन हैं, लेकिन हम परेशान नहीं हैं। अभी हमारे पास पर्याप्त वक्त है।