एसपी, एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी रहे मौजूद
राजनांदगांव (दावा)। कोरोना कम्युनिटि स्पैड से बचने पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाली और लोगों को सावधानी बरतने व बेवजह घरों से नहीं निकलने की हिदायत दी।
फ्लैग मार्च में एसपी जितेन्द्र शुक्ला, एडीशनल एसपी गोरखनाथ बघेल, एएसपी सुरेशा चौबे, डीएसपी गजेन्द्र सिंह चौहान, सीएसपी मणीशंकर चन्द्रा और शहर के सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के जवान शामिल हुए।
लापरवाही ले सकता है बड़ा रुप
फ्लैग मार्च शहर के मानव मंदिर चौक, कामठी लाइन, सिनेमा लाइन, सदर बाजार, दुर्गा चौक सहित प्रमुख मार्गो पर निकाली गई। इस मार्च में पुलिस बल के पीछे पीछे लगभग 20 गाडिया भी चल रही थी। इस दौरान भारत माता चौक के पास एडिशनल एसपी श्री बघेल एवं सीएसपी श्री चन्द्रा ने माईक द्वारा राजनांदगांव शहर में हुए कोरोना ब्लास्ट को लेकर संबोधित भी किया। इस दौरान अधिकारियों ने संदेश में कहा कि शहर में करोना का कम्युनिटि स्पैड हो चुका है । अत: अब थोडी सी भी लापरवाही बहुत बडा रुप ले सकती है। अधिकारियों ने लोगों को बेवजह नहीं घुमने व अपने घरों रहने की हिदायद देते हुए निर्देशों का पालन करने की बात कही।