कुंए के गड्ढे में डूब रही पोती को बचाते हुए दादी की भी मौत
कवर्धा (दावा)। पंडरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सुदूर वनांचल स्थित ग्राम पंचायत भेड़ागढ़ में कुंआ के नाम पर खोदे गए आधे अधूरे कुंए ने एक बच्ची और उसकी दादी की जान ले ली !इस हृदय विदारक घटना से जहां पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं सरकारी ब्यवस्था की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 29 जून को दोपहर कुकदूर थाना भेडागढ़ की 55 वर्षीय गीता बाई पति फुंदीलाल गोंड़ अपनी पोती प्रीति पिता महेश आयु 5 साल के साथ घर के समीप ही कुंआ के नाम पर खोदे गए गड्ढे में नहाने गई थी। जहां नहाते समय पैर फिसलने से पांच साल की प्रीति लगभग 15 फीट गहरे पानी में गिरकर डूबने लगी जिसे बचाने के लिए उसकी दादी गीता बाई ने भी पानी में छलांग लगा दी और फिर गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।
इधर काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दोनों नहीं लौटे तब परिवार के लोगों ने घटना स्थल पर जाकर देखा जहां दोनों की मृत्यु हो चुकी थी और उनके शव गड्ढे के पानी में तैर रहे थे। परिजनों द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची कुकदूर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण और पंचनामा के बाद मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।