Home छत्तीसगढ़ सेना का मनोबल कमजोर कर रही कांग्रेस – अशोक चौधरी

सेना का मनोबल कमजोर कर रही कांग्रेस – अशोक चौधरी

44
0

राजनांदगांव(दावा)। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने चीन के साथ गलवान घाटी सीमा विवाद पर जारी बयान में कहा है कि कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों की दशा जयचन्द की तरह है। देश की सभी विपक्षी पार्टी सेना एवं सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन राजीव गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के प्रवक्ताओं एवं वामपंथी विचारधारा के लोग जो 1962 की लड़ाई में जिन्होंने चीन को साथ दिया था, ये लोग सेना का मनोबल कमजोर करने के लिए सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन की सेना के साथ हुई झड़प को राहुल गांधी बार-बार चीन का कब्जा बता रहे हैं, जबकि रिटायर्ड जनरल कर्नल प्रधानमंत्री ने इसे लेकर परिस्थितियों से अवगत कराया है, लेकिन कांग्रेस के लिए लिये गए रूपये का बहुत गहरा असर राहुल गांधी के व्यवहार से दिखाई दे रहा है। कांग्रेस को युद्ध के समय विपक्षी पार्टी का क्या व्यवहार कैसा होना चाहिए, इसे अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए। अन्य पार्टियों के नेता सुश्री मायावती, ममता बनर्जी, जो मोदी जी के धुर विरोधी हैं, उन्होंने ऐलान किया है कि चीन के खिलाफ कोई भी निर्णय सरकार लेगी, हम उसका समर्थन करते हैं। लेकिन राहुल गांधी को ये समझ में नहीं आ रहा है। इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here