राजनांदगांव (दावा) नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षा बल को घायल नक्सली को पकडऩे में सफलता मिली है। मुठभेड़ में जख्मी होने के बाद नक्सली पास की ही गांव में जा छिपा था, जबकि उसके बाकी साथी फरार हो चुके थे। सुबह सर्चिंग के दौरान घायल नक्सली को पकड़ लिया गया, तब पता चला कि नक्सली प्लाटून नम्बर- 01 डीव्हीसी/कमाण्डर डेविड उर्फ उमेश है। जिसके सिर पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित है। पकड़े गए नक्सली के पास से एके 47 के अलावा अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
मामले का प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सली थाना छुरिया के चौकी जोब एरिया से थाना बागनदी की ओर जा रहे है। सूचना पर उप महानिरीक्षक आईटीबीपी एएनओ एसएचक्यु राजनांदगांव छोटाराम जाट के निर्देशन, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, सेनानी 38वी वाहिनी आईटीबीपी छुरिया नरेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में चौकी जोब, थाना बागनदी और थाना बोरतलाव से जिला बल व आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी नक्सलियों के क्रांसिंग पाईन्ट पर एम्बुश प्लान कर पार्टी रवाना की गई।
बाक्स
फायरिंग बाद पस्त पड़े और हो गए फरार
आईजी सिन्हा ने बताया कि आईटीबीपी एसी अमित कुमार, उप निरीक्षक मोहर साय लहरे के नेतृत्व में जिला बल एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी ग्राम कटेंगा से पेण्ड्रीडीह जाने वाले रास्ते में एम्बुश की कार्रवाई के दौरान रात करीबन 11 बजे 9-10 नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। फिर जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में कमजोर पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।