Home छत्तीसगढ़ बर्फानी आश्रम में पांच को सादगी से मनेगी गुरू पूर्णिमा, भक्तों से...

बर्फानी आश्रम में पांच को सादगी से मनेगी गुरू पूर्णिमा, भक्तों से घर में ही पूजा अर्चना करने की अपील

30
0


राजनांदगांव(दावा)। विश्व के अनेक हिस्सों के साथ ही देश में तेजी से फैल चुके कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को देखते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहो, दूसरों को भी सुरक्षित रखने की पहल के तहत शासन व प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपेक्षा श्रद्धालुओं से करते हुए 5 जुलाई को बर्फानी आश्रम में गुरू पूर्णिमा पर्व सादगी से सूक्ष्म रूप में मनाने की अपील की है।
किसी भी प्रकार के भंडारा-प्रसादी का आयोजन नहीं करने का निर्णय लेते हुए आयोजन समिति ने देशभर के गुरू परिवार के भक्तों व श्रद्धालुओं से गुरू पूर्णिमा पर्व पर गुरू पूजा अपने-अपने घरों में ही करने की अपील की है।
आयोजन समिति ने कहा है कि गर्भगृह में विराजमान मां पाताल भैरवी, राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दशमहाविद्या, द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवशक्ति सिद्ध पीठ बर्फानी आश्रम में 5 जुलाई रविवार को संस्था के आशीर्वादक व अखिल भारतीय चर्तुसम्प्रदाय के श्रीमहंत श्रीश्री 1011 योगाधिराज बम्हर्षि बर्फानी दादा के पावन सानिध्य में गुरू पूर्णिमा पर्व सादगीपूर्ण रूप से शासन व प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संस्था के कुछ सदस्यों के द्वारा सूक्ष्म पूजा अर्चना कर आयोजित की जाएगी। कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले वर्षों की तरह इस बार किसी भी प्रकार का भव्य आयोजन नहीं किया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश मारू व महंत गोविंद दास द्वारा पिछले 17 जून से श्री बर्फानी दादा जी के देशभर में फैले गुरू भक्तों को व्हाट्सअप, मोबाइल व अन्य माध्यम से सूचना देकर सभी को आग्रह किया गया है कि वे गुरू पूर्णिमा पर बर्फानी आश्रम राजनांदगांव नहीं पहुंचे, अपने-अपने घरों में ही गुरू स्मरण व गुरू पूजन करें। आयोजन समिति ने इस बार किसी भी प्रकार के आवास की व्यवस्था नहीं करने के साथ ही भंडारा-प्रसादी का भी आयोजन नहीं कर रही है। समिति ने श्रद्धालुओं व गुरू भक्तों से अपेक्षा की है कि स्वयं भी सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित रखें व शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि कोरोना वायरस को हराकर देश-प्रदेश व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here