Home छत्तीसगढ़ कोरोना के हॉट-स्पॉट कटघोरा से मजदूरों को राजनादगांव लाने वाला वाहन चालक...

कोरोना के हॉट-स्पॉट कटघोरा से मजदूरों को राजनादगांव लाने वाला वाहन चालक गिरफ्तार

33
0

लालबाग पुलिस ने आरोपी को पकडक़र न्यायिक रिमांड पर भेजा
राजनांदगांव (दावा)। कोरोना के हॉट-स्पॉट कोरबा जिला के कटघोरा से बिना अनुमति के मजदूरों को राजनांदगांव छोडऩे के मामले में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी चालक के खिलाफ पहले ही थाने में शिकायत दर्ज की गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक डोंगरगांव थाना क्षेत्र के आरी निवासी हेमंत कुमार साहू पिता सियाराम साहू द्वारा मार्च माह में डॉग फूड अनलोड कर बिहार गया था। वापस लौटते समय चालक हेमंत द्वारा कोरोना के हॉट-स्पॉट कटघोरा से बिना अनुमति के तीन मजदूरों को राजनांदगांव के अलग-अलग जगहों पर छोड़ा गया था। मामले की 15 मार्च को प्रार्थी एन्शलेन मोर पिता जेएस मोर ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था।
जानकारी छिपाने का मामला हुआ था दर्ज
इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कटघोरा से लाए गए मजदूरों व वाहन चालक की पहचान कर इन लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया था। मामले में मजदूरों को बिना अनुमति संवेदनशील क्षेत्र से लाने व जानकारी छिपाने को लेकर चालक हेमंत के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। लालबाग पुलिस ने बुधवार को चालक हेमंत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here