Home क्रांइम राजनांदगांव:धारदार चाकू दिखाते हुए डराने धमकाने वाला आरेापी गिरफ्तार…

राजनांदगांव:धारदार चाकू दिखाते हुए डराने धमकाने वाला आरेापी गिरफ्तार…

57
0

आरोपी से एक लोहे का धारदार चाकू को किया जप्त
अरोपी — राहुल सोनवानी पिता जीवा सोनवानी उम्र 20 वर्ष

निवासी प्रभात नगर लालबाग थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

राजनांदगांव :  पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक महोदय  राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे थाना क्षेत्र मे अवैध शराब जुआ सटटा,अवैध हथियार रखने वालो के विरूध कार्यवाही के निर्देशन पर थाना बसंतपुर प्रभारी श्री सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र मे भ्रमण कर भ्रमण के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आज दिनांक 05.11.2024 को आरोपी राहुल सोनवानी पिता जीवा सोनवानी उम्र 20 वर्ष निवासी प्रभात नगर लालबाग थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) का रहने वाला ,पुष्प वाटिका के सामने प्रभात नगर लालबाग थाना बसंतपुर के पास सार्वजनिक जगह पर एक लोहे का धारदार चाकू दिखाकर आने जाने वाले लोगो को डराने धमकाने पर उनके विरूध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत कार्यवाही कर आरेापी को गिर0 कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 सत्यनारायण देवागन ,सउनि गोवर्धन देशमुख , बी 9 पेट्रोलिंग आर0 आदित्य सोलंकी आर0 राजेश बंदेश्वर की भूमिका सराहनीय रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here