Home छत्तीसगढ़ कोरोना के मामले में लगातार जिले में आ रही राहत भरी खबर,23...

कोरोना के मामले में लगातार जिले में आ रही राहत भरी खबर,23 लोग हुए डिस्चार्ज, 616 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

25
0


राजनांदगांव (दावा)।
कोरोना संक्रमण के मामले में जिले से लगातार राहत भरी खबर सामने आ रही है। शनिवार को कोविड 19 अस्पताल से 23 लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुई है। वहीं 616 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमएचएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना रिकवरी दर अन्य जिलों के अपेक्षा काफी बेहतर है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कोविड 19 अस्पताल से 23 मरीज कोरोना की लड़ाई लडक़र स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 616 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
500 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी
जिले में शनिवार को कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। 23 लोग डिस्चार्ज हुए है। वहीं शुक्रवार को भी जिले से 18 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे थे। इसके अलावा शनिवार को 616 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब सिर्फ 500 के आस-पास ही लोगं का रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब एक्टिव मरीज की संख्या 37 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here