Home छत्तीसगढ़ डॉ. रमन ने सीएम भूपेश बघेल पर फिर साधा निशाना, चुनाव के...

डॉ. रमन ने सीएम भूपेश बघेल पर फिर साधा निशाना, चुनाव के पहले झीरम के सबूत थे, शराबबंदी के लिए योजना थी पर सत्ता में आने के बाद अब कुछ नहीं है

54
0

रायपुर(दावा)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कई बिंदुओं पर घेरेन का प्रयास किया है। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा-झीरम के सबूत थे, रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था, शराबबन्दी के लिए योजना थी, रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे, 2500 समर्थन मूल्य देने के पैसे थे। जब से सरकार में आये हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है।
राज्य सरकार के खिलाफ पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह हमला करने से नहीं चूकते। इसी क्रम में एक बार फिर से उन्होंने ट्वीट कर राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल पर हमला बोला है। इस बार अपने ट्वीटर एकाउंट में एक पोस्ट करते हुए डा. रमन सिंह ने लिखा कि चुनाव के पहले जब झीरमघाटी के सबूत थे। राज्य के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बकायदा ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया था। राज्य में शराबबंदी को लेकर बकायदा योजना तैयार कर ली गई थी और किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए देने में भी सक्षम थे तो सत्ता में आने के बाद इन पर अमल क्यों नहीं किया गया? अब सत्ता में आने के बाद इनके पास कुछ नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here