राजनांदगांव (दावा) थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर राजनांदगांव शहर व जिले में कोरोना मरीज सामने आए है। सोमवार को राजनांदगांव जिले में 18 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नगर निगम राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत 13 केस सामने आए है, जबकि अन्य जगहों पर 5 केस मिले है। संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरतना जरुरी है।
सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को शहर सहित जिले से 18 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें शहरी से 13 और ग्रामीण क्षेत्र से 5 मरीज मिले है। शहरी क्षेत्र में हॉट-स्पॉट सेठी नगर लखोली से 8, संजय नगर से 2, दुर्गा चौक लखोली से 2 और राजीव नगर से 1 मरीज मिले हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मोहला से 2, सोमनी से 1, डोंगरगढ़ से 1 और बटालियन से 1 मरीज की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।