Home छत्तीसगढ़ जिपं अध्यक्ष गीता की अनुशंसा पर पंचायत भवन एवं स्कूलों में शौचालय...

जिपं अध्यक्ष गीता की अनुशंसा पर पंचायत भवन एवं स्कूलों में शौचालय निर्माण की मंजूरी

32
0

राजनांदगांव(दावा)। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू के प्रयास से ग्राम पंचायतों के स्कूलों में 50 नए कन्या शौचालय के लिए 46.50 लाख की राशि स्वीकृत राज्य शासन द्वारा दी गई है। स्कूलों में छात्राओं की विशेष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी अनुशंसा पर ग्राम पंचायतों के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शौचालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृति मिली है।
राजनांदगांव विकासखंड के अंतर्गत माध्यमिक शाला भेड़ी कला, परसबोड, मुड़ीपार स्टेशन, सिंघोला, कन्हारपुरी, हरदी प्राथमिक शाला बोरी में शौचालय निर्माण के लिए 93 -93 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह से छुईखदान में माध्यमिक शाला रामपुर, खौड़ा, उदयपुर, ठाकुरटोला, धोधा माध्यमिक शाला, कन्या गंडई प्राथमिक शाला कटंगी, भुरभुसी, गंडई, आमगांव में एक-एक शौचालय बनाने के लिए 93-93 हजार रुपये एवं माध्यमिक शाला लिमो में दो शौचालय बनाने के लिए एक लाख 86 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।
छुरिया विकासखंड में माध्यमिक शाला कुमर्दा, पिनकापार, महाराजपुर, रामतराई तथा गोडल वाही। डोगरगांव में माध्यमिक शाला खुज्जी, तिलईरवार और आरी। डोंगरगढ़ में माध्यमिक शाला शिवपुरी, मेढ़ा, मोहारा, भंडारपुर तथा प्राथमिक शाला कंडरापारा। खैरागढ़ में प्राथमिक शाला ईटार, डोकराभाठा, विक्रमपुर, मुढ़ीपार माध्यमिक शाला आदर्श कन्या खैरागढ़, माध्यमिक शाला बैगाटोला, जालबांधा, अतरिया, मड़ौदा। मानपुर में माध्यमिक शाला औंधी, मोहला में माध्यमिक शाला कन्या गोटाटोला, रेंगाकठेरा। चौकी विकासखंड में माध्यमिक शाला कन्या चौकी कन्या शिक्षा परिसर चौकी और माध्यमिक शाला चिखली में शौचालय निर्माण के लिए 93-93 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह जिले की नवीन नवगठित ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू की अनुशंसा पर 14.42 लाख प्रत्येक पंचायत के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत राजनांदगांव जनपद अंतर्गत ग्राम बाकल, चवरढाल, ठेकवा और फरहद, मोहला में पुतरगोंदी कला, छुरिया में कन्हारपुरी, कल्लूटोला, खुर्सीपार, मानपुर में हालनजुर, पालनझरी, उमरपाल, डोंगरगढ़ में कुर्र्रूूभाट, डोंगरगांव में चिद्दो, धौराभाठा और छुईखदान में सरोधी साल्हेवारा के लिए नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here