Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में मंत्रियों को हुआ विभागों का बंटवारा, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट को...

मध्यप्रदेश में मंत्रियों को हुआ विभागों का बंटवारा, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट को मिले वजनदार विभाग…

55
0

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के मंत्रियों को रविवार को मंत्रालय का दायित्व सौंप दिया गया. आगामी उपचुनाव को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व विधायकों को वजनदार विभाग दिया गया है. वहीं भाजपा नेताओं की वरिष्ठता का भी ध्यान रखा गया है.
मंत्रियों को दिए गए विभागों में डॉ. नरोत्तम मिश्रा को गृह एवं संसदीय कार्य, गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन विभाग, गोपाल भार्गव को लोक निर्माण विभाग, राज्यवर्धन दत्तीगांव को उद्योग मंत्री, जगदीश देवड़ा को वित्त विभाग, महेंद्र सिंह सिसोदिया को स्वास्थ्य मंत्रालय, वसुधरा राजे सिंधिया को खेल विभाग, इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, ऐदल सिंह कंषाना को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बिसाहू लाल सिंह को खाद्य आपूर्ति विभाग, अरविंद सिंह भदौरिया को सहकारिता विभाग, ओम प्रकाश सकलेचा को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग विभाग, डॉ. मोहन यादव को उच्च शिक्षा मंत्री, विश्वास सारंग को तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, भूपेंद्र सिंह को नगरीय प्रशासन विभाग का दायित्व सौंपा गया है.

कल होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक


मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किए जाने के बाद शिवराज सिंह कैबिनेट की बैठक सोमवार को दोपहर 3 बजे आहूत की गई है. विभागों के वितरण के बाद होने वाली इस पहली बैठक को लेकर लोगों की निगाहें लगी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here