डोंगरगढ़ (दावा)। राजनांदगांव-पनियाजोब सेक्शन के मध्य तीसरी रेल लाइन परियोजना में कार्यरत कार्य एजेंसी द्वारा व्यापक पैमाने में मुरूम का अवैध उत्खनन कर तीसरी रेल लाइन के कार्य में उसका उपयोग किया जा रहा है. डोगरगढ़ से अंडी जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक के पहले लाइन के बाजू से व्यापक पैमाने में मुरम का अवैध खनन कार्य एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान देखने में आया कि अनेक पेड़ों के आजू बाजू से अवैध खनन करने के कारण अनेक विशाल पेड़ कभी भी धराशाई हो सकते हैं. प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से अवैध मुरम के कार्य में लगे ठेकेदार के हौसले बुलंद है.
तहसीलदार अविनाश ठाकुर- किए गए अवैध खनन का स्थल निरीक्षण कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.