बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत वैसे तो आए दिन अपनी टिप्पणी के लिए चर्चे में बनी रहती है और कंट्रोवर्सी उनके साथ हमेशा ही रहती है. लेकिन कंगना को अच्छे से पता है कि लोगों का दिल कब और कैसे चुराना है. कंगना फोटो शूट हो या रेड कारपेट या कोई शो, अपने अदाओं से क्वीन कि तरह दिलों पे राज कर देती है.
आज कंगना के लुक्स ने काफी तारीफें लूटी है और उनकी एक नई फोटो इंटरनेट में उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. उनकी खूबसूरती देखते लोग उनकी तस्वीरें जूम कर देख रहे है. कंगना अपने मेकअप को लेके बहुत सिम्पल रहती है और युवाओं में इसीलिए बहुत मशहूर भी है.
वे बखूबी अपने हर ट्रेडिशनल अवतार को कैसे और भी आकर्षक दिखाना है वे अच्छी तरह जानती है. चाहे अनारकली हो, साड़ी हो, या कोई सेक्सी ड्रेस हो वे अपने इयररिंग्स को एकदम सही तरह से अपने लिबास के साथ पहनती है.
वहीं कंगना को फ़ैशन की बहुत ही अच्छी समझ है वे अपने आप पर कही तरह के नए नए अवतार का प्रयोग करती है.