मोहला(दावा)। मोहला-वगिंसुर मेन रोड पर वार्ड क्रमांक 15 में आज दो मोटरसायकिलों में टक्कर हो गई। इस घटना में दो युवक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार वगिंसुर की तरफ से बाइक में आ रहे दो युवक तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना के शिकार हो गए। दोनों युवक नशे के हालात में थे और बाइक की स्पीड अत्यधिक थी जिससे बाइक चालक ब्रेकर में नियंत्रण खो बैठा और बाइक लहराती हुई जमीन पर फिसलती हुई गिर गई। इस घटना में पीछे बैठे युवक को चोंटें आयी है। बाइक की स्पीड को देखकर मोहल्ले वासी बाइक चालक पर आग बबूला हो गए थे। बाइक के फिसलने की आवाज इतनी ज्यादा थी कि लोग आवाज सुनकर अपने घरों से सडक़ पर निकल आए। चोटिल युवक को देख लोगों का गुस्सा शांत हुआ। दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।