राजनांदगांव (दावा)। आज कुल नए 173 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से
66, दंतेवाड़ा से 27, जांजगीर-चांपा से 22, राजनांदगांव से 13, बिलासपुर से 09, दुर्ग से
08, बीजापुर व जशपुर से 07-07, सरगुजा से 04, महासमुंद से 03, रायगढ़ व सुकमा
02-02, कांकेर, कोरिया व धमतरी से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटीव मरीजों की
अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज रायपुर निवासी 51 वर्षीय महिला को मृत अवस्था में एम्स, रायपुर लाया गया था,
जो कि कोरोना पॉजीटीव पाई गई।
जिला राजनांदगांव निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय
राजनांदगांव से एम्स, रायपुर में 19 जुलाई को भर्ती किया गया था, जो कि उच्च
रक्तचाप से पीड़ित था जिसे ब्रेन हेमरेज हो गया था, कोविड पॉजीटीव था। इनकी मृत्यु
दिनांक 19.07.2020 को हुई। रायपुर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति जो कि हाईपरटेंशन और डायबिटीज से पीड़ित एवं उपचारार्थ था, कोविङ-19 पॉजीटीव पाया गया उनकी भी आज दिनांक 20.07.2020 को
मृत्यु हो गई है। भाठागांव रायपुर निवासी 65 वर्षीय महिला जिसे 16.07.2020 को मेडिकल कॉलेज
हॉस्पिटल, रायपुर में भर्ती किया गया था बगैर अनुमति अस्पताल से Abscond हो गई थी,
कोविड पॉजीटीव उक्त महिला की मृत्यु 17.07.2020 की रात्रि को हो गई। मृतका उच्च
रक्तचाप तथा डायबिटीज से भी पीड़ित थी।
आईटीपीबी के 11 जवान सहित जिले में मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, 24 हुए डिस्चार्ज
राजनांदगांव (दावा)। जिले में सोमवार को फिर कोरोना के 14 मरीज सामने आए है। इसमें आईटीबीपी कैंप से 11 जवान सहित शहर के बसंतपुर से 2 व डोंगरगांव ब्लाक से 1 मरीज शामिल है। वहीं 24 मरीज स्वस्थ्य होकर कोविड 19 अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है। इसके अलावा 70 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नए मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले में 14 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें सोमनी स्थित आईटीबीपी कैंप से 6, चौकी स्थित आईटीबीपी कैंप से 5 जवान सहित शहर के तुलसीपुर क्षेत्र से 2 और डोंगरगांव ब्लाक से 1 मरीज शामिल है।
450 के पास पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार तक 454 तक पहुंच गई है। नए कोरोना मरीज मिले के साथ-साथ कोरोना का जंग लडक़र स्वस्थ्य होने वालों की रिकवरी दर औसत भी बेतहर है। सोमवार को कोविड 19 अस्पताल से 24 मरीज ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 91 हो गई है।