Home छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक साथ छह विद्युत केन्द्रों में सौंपा ज्ञापन, लो वोल्टेज...

भाजपा ने एक साथ छह विद्युत केन्द्रों में सौंपा ज्ञापन, लो वोल्टेज और बिजली कटौती से निजात दिलाने की मांग

40
0


राजनांदगांव(दावा)। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव के मार्गदर्शन में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज और बिजली की समस्याओं को लेकर आज राजनांदगांव मंडल अंतर्गत ग्राम सुरगी, सिंघोला, सोमनी, बोरी और कैलाश नगर में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि हमारे क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या में निरंतर वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को पंप चलाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में किसान खेती किसानी के कार्यों में संलग्न है। पूरे वर्ष में यह तीन-चार माह उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसी समय में उनके परिश्रम से उत्पादित फसल की आड़ से किसान वर्षभर अपने घर गृहस्थी को चलाता है, किंतु वर्तमान में किसान बहुत परेशान हैं। उसे अपने कृषि कार्य के लिए न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है न ही पर्याप्त वोल्टेज यह किसानों के प्रति अन्याय है। लो वोल्टेज की समस्या का तत्काल निराकरण करने और 24 घंटे सप्ताह में 7 दिन निर्धारित बिजली किसानों को मिले। सभी स्टेशन में सौंपा गया और कहा गया कि एक सप्ताह के भीतर किसानों की समस्याओं का हल नहीं होगा तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे और जिसकी जिम्मेदारी विद्युत मंडल की होगी।


बोरी सब स्टेशन में जिला पंचायत सभापति अशोक देवांगन के नेतृत्व में बिजली लो वोल्टेज समस्या को अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। साथ में कामता साहू भूतपूर्व सरपंच सिंगपुर, तेज राम देवांगन पूर्व जनपद सदस्य, मुरली राम बूथ अध्यक्ष, दानू राम साहू बूथ अध्यक्ष, हेमलाल कार्यकर्ता, लाला राम देवांगन, कुशल सिन्हा, शतानंद सिन्हा, मोहन साहू, मुकेश देवांगन, दयाराम साहू ,फागू राम देवांगन, रामखिलावन, राम चरण, लेख नारायण सिन्हा, सदानंद यादव, राजेंद्र, महेश यादव, नीलू देवांगन, रामकिसुन, प्रीतम साहू, चिंटू देवांगन, टीकेश देवांगन, ओंकार सिन्हा, फागू यादव, ईश्वर

श्रीवास एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता नारा बोलते हुए बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या बताई।
सुरगी सब स्टेशन में आरला सरपंच खेम दास साहू एवं सुरगी सरपंच आनंद साहू के एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता विवेक साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। साथ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु सुकृत साहू, त्रिलोक चंद जैन, बेनी राम साहू, नरोत्तम साहू, रैन सिंह दीपक, नारद साहू ,कमलेश साहू ,गुरु चरण ,हेमू साहू ,माखन यादव, देवदास साहू ,अंकिता साहू ,खिलेश्वरी नेताम, सुमित साहू, गोपी कवर, संजय यादव, नारायण साहू ,परदेसी साहू, अंगद साहू, हरिश्चंद्र साहू, दीनदयाल, गजानंद, घासीराम, जितेंद्र साहू, रामेश्वर, अर्जुन, चूड़ामणि एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने सब स्टेशन प्रभारी सुरगी को ज्ञापन सौंपा।


सिंघोला सबस्टेशन में बेदनाथ साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष लीलाधर साहू, मनोज साहू, मुकेश साहू सरपंच सिंघोला के अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया। कैलाश नगर राजनांदगांव ग्रामीण में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित, पूर्व जनपद सदस्य् श्रीमति देव कुमारी साहू, कृष्ण कुमार दास, बलराम निर्मलकर, जनपद सदस्य श्रीमति पुष्पा गायकवाड़, रमेश चंद्राकर, उग्रसेन साहू, रामेश्वर चंद्राकर, डीलू साहू, मुकेश चंद्राकर एवं अन्य लोगों ने सबस्टेशन प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।


इसी तरह सोमनी में भी ज्ञापन सौंपा गया। लो वोल्टेज एवं बिजली की लुका छुपी से किसान परेशान भाजपा एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा। उपरोक्त समस्या को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के निर्देश में मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर के नेतृत्व में सोमनी सबस्टेशन में किसानों आम उपभोक्ता की समस्या को लेकर, अतिशीघ्र सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें भाजपा ग्रामीण मंडल के वरिष्ठ अनिल साहू, जगदीश साहू, कृष्णा तिवारी, चंदन कश्यप, महेश साहू, सरपंच योगेश निर्मलकर, सोमनी सरपंच संतोष यादव, हरीश साहू, ललित जंघेल, रिंकू ठाकुर, देवेंद्र मैथिलछत्री, प्रताप नागवंशी सहित आसपास के ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान सम्मिलित हुए।


घुमका सब स्टेशन में भाजपा घुमका मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कुंदन यादव को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर में राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सूर्यकांत भंडारी, महेश यादव, रामकुमार वर्मा, परदेसी सोनबोइर, योगेश खत्री, महेश यादव, रामकुमार वर्मा, उत्तम साहू, श्रीवास्तव, दिलीप पटेल, महेंद्र सिन्हा, नरेंद्र वर्मा, जनक साहू, विनोद बारले, जूनून सिन्हा, उमेश वर्मा, सूर्यकांत भंडारी, राकेश सिन्हा, राकेश साहू, फोर्स कुमार साहू, निर्मल वर्मा, गया वर्मा, रेशम लाल गायकवाड़, भंवर सिंह साहू, गणेश साहू, गणपत बघेल, गोपाल वर्मा, संतु नागपुरे अजय ठाकुर, ढाल सिंह साहू, रामेश्वरी साहू, दिलेश्वर साहू, व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here