लॉकडाउन में लोगों के पास खाने के पड़े लाले कहां से कराएंगे इलाज
राजनांदगांव (दावा)। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज अहमद पप्पू ने कहा कि कोविड-19 में लगातार लॉकडाउन का दंस झेल रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित राजनांदगांव शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के पास रोजी-रोटी के अलावा खाने-पीने की चिंता सता रही है इस स्थिति में निजी अस्पताल में इलाज कराना उन लोगों के लिए असंभव है।
श्री अहमद ने आगे कहा कि राजनांदगांव शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसे लेकर प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन किया जा रहा है लॉकडाउन होने से लोगों के पास दो वक्त की रोटी खाने-पीने की चिंता उन्हें सता रही है ऐसे में निजी अस्पतालों में इलाज कराना उन लोगों के लिए बहुत ही कठिन समस्या पैदा हो गई है गरीबों का ख्याल करते हुए सरकार इन मरीजों को निजी अस्पतालों में राशन कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज के लिए इन अस्पतालों को आदेशित कर इस संकट की घड़ी में मदद करें। और लोगों को अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से डरे नहीं बल्कि निडर होकर अपना करोना चेक कराएं। मास्क का उपयोग करें व सेनीटाइजर से अपना हाथ साफ करें और घर पर रह कर शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें।