Home छत्तीसगढ़ दो मोटर साइकिल में भिड़ंत, एक की मौत एक गंभीर

दो मोटर साइकिल में भिड़ंत, एक की मौत एक गंभीर

51
0


मोहला थाना क्षेत्र के देवरसुर गांव के पास की घटना, पुलिस विवेचना मेें जुटी

राजनांदगांव (दावा)। मोहला थाना क्षेत्र के देवरसुर के पास दो मोटर साइकिल में जोरदार भिड़ंत हुई है। घटना में एक बाइक में सवार चालक की मौत हो गई है। वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवरसुर कलारपारा निवासी धनसाय मंडावी, तामेश्वर गिरी और नरेन्द्र बघेल गुरुवार को बाइक में सवार होकर ग्राम लमती जा रहें थे। इस दौरान मोटर सायकल को तामेश्वर गिरी गोश्वामी चला रहा था।

युवक की मौके पर ही हो गई मौत
देवरसुर दुग्गापारा स्कूल के पास मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एई 2467 के चालक सुमन कुमार पुरामें द्वारा अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दूसरे मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया।
घटना में तामेश्वर गिरी गोश्वामी को गंभीर चोटें आई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे नरेन्द्र बघेल गंभीर रुप से घायल है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here