Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्षद ने ली जुआरियों की जमानत

कांग्रेस पार्षद ने ली जुआरियों की जमानत

42
0

डोंगरगाँव (दावा)। गुरूवार को जंतर-पदगुड़ा पहाड़ी में जुएं के बड़े फील्ड पर पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही कर तेरह जुआरियों को रंगे हाथ पकडक़र जुआरियों के पास से पौने तीन लाख की रकम व चार मोटर साईकिल जब्त किया.

इस बड़ी सफलता के पीछे पुलिस के मुखबिर व टीमवर्क का नतीजा है कि यह ऑपरेशन सफल रहा. हॉलाकि छापे के दौरान फड़ के फायनेंसर सहित तीन अन्य जुआरी फरार हो गए थे. जिनमें से कुछ थाने में चल रही कार्यवाही के दौरान बाहर नजर आये थे. इस संदर्भ में पुलिस ने मामले को तफतीश में नहीं लिया है. बता दें कि इसके पहले चलाए गए ऑपरेशन लीक होने की वजह से फेल हो गए थे वहीं इस बार टीआई के.पी. मरकाम ने पूरी गोपनीयता बरती और सफल रहे. वहीं जुआरियों ने ऑफ द रिकार्ड बताया कि एक नवागन्तुक आरक्षक भी फील्ड में अक्सर आता जाता रहता है. इधर पुलिस ने देर शाम आरोपियों को मुहचलके पर रिहा कर दिया है।

क्षेत्र में सट्टा जुआं का कारोबार फलफूल रहा है. नगर के युवा व अनेक वर्ग के लोग इसकी चपेट में हैं. जनप्रतिनिधियों को इसकी रोकथाम के लिए पर्याप्त व कारगर उपाय करना चाहिए परन्तु नगर में विपरीत आचरण उस समय दिखायी दिया जब गुरूवार को जुआ में पकड़े गए 13 आरोपियों को कांग्रेस के एक पार्षद ने अपने मुचलके पर थाने से छुड़ाया. पार्षद के इस कृत्य की नगर में निंदा हो रही है. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में अधिकतर बाहरी जुआरी हैं जबकि इस कार्यवाही के दौरान मौके से फरार अन्य आरोपी व फायनेंसर भी देर शाम तक थाने परिसर में नजर आया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here