Home छत्तीसगढ़ कोरोना फिर ले रहा विस्फोटक रूप, जिले में आज मिले 401 कोरोना...

कोरोना फिर ले रहा विस्फोटक रूप, जिले में आज मिले 401 कोरोना संक्रमित

25
0


5 लोग समाए मौत की मुंह में
राजनांदगांव (दावा)। शहर में लगे दूस
रे लॉकडाउन का आज तीसरे दिन भी कोरोना पाजिटिव की संख्या कम नहीं हो रही दूसरे लाकडाउन में 15 सितम्बर को शाम के ९ बजे तक कोरोना पाजिटिव की संख्या शहर में 183 हो गई, वही जिले भर में इसकी संख्या 401 है। आज कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या 401 है, वही डिस्चार्ज किये गये लोगों की संख्या 151 है। आज तक कोरोना पाजिटिव की संख्या 5756 है। वही आज तक स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या 2987 बताई गई। वर्तमान में कुल एक्टीव प्रकरण की संख्या 2716 है जिसमें आज के पाजिटिव 401 एवं शेष 114 पाजिटिव लोगों की भर्ती प्रक्रियाधीन बताई गई है।

नगर निगम क्षेत्र में 183 पाजिटिव
लालबाग-7, सदर बाजार-8, रिद्धी सिद्धी कॉलोनी-2, बसंतपुर-9, चिखली-6, मोतीपुर-3, हमालपारा-2, मानव मंदिर चौक-1, न्यू पुलिस लाईन-1, भरकापारा-2, बल्देवबाग-1, शांतिनगर-2, जनता कॉलोनी-7, गुड़ाखू लाईन-2, कामठी लाईन-1, नंदई-9, शंकरपुर-8, रेवाडीह-1, रामाधीन मार्ग-3, चौखडिय़ा पारा-6, दीनदयाल कॉलोनी-1, ममता नगर-5, जीएमसीएच-2, स्टेशनपारा-8, दीवानपारा-2, कौरिनभाठा-4, सहदेव नगर-2, तुलसीपुर-10, आर.के. नगर-4, अन्य क्षेत्र-15, सृष्टि कालोनी-2, लोहारपारा-1, गंज लाईन-9, मठपारा-1, महेश नगर-2, न्यू खण्डेलवाल कालोनी-2, अनुपम नगर-1, बजरंगपुर नवागांव-2, चन्द्रा कॉलोनी-2, सनसीटी-2, महेन्द्र नगर-1, ब्राहमण पारा-1, मुक्तागिरी-1, पुराना बस स्टैण्ड-1, गुरूद्वारा रोड-1, भवानी नगर-2, नीलगिरी कॉलोनी-2, जीवन कॉलोनी-1, आशीर्वाद कॉलोनी-1, गोकुल नगर-1, श्रीराम हॉस्पिटल-1, उत्सव अपार्टमेंट -1, संगम चौक-1, होटल गुजरात-1, महामाई पारा-1, आईडीबीआई बैंक-1, नेहरू नगर-1, भारत माता चौक-1, ग्रीनसिटी-1, गौरव पथ-1, बर्फानी आश्रम-1, समता कॉलोनी-01, पेण्ड्री-01 है।
विकासखंडों में पाजिटिव की संख्या स्वास्थ्य विभाग की माने तो अंबागढ़ चौकी में कोरोना पाजिटिव 9, छुईखदान 13, छुरिया 34, डोंगरगांव 13, डोंगरगढ़ 65, खैरागढ़ 22, मानपुर 7, मोहला 11, राजनांदगांव ग्रामीण में 34 तथा अन्य जगहों में 10 है। आज कुल 1626 लोगों का सैम्पल लिया गया जिसमें रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 1394, एन्टीजन पाजिटिव 167 है। इस प्रकार एन्टीजन पाजिटिव दर 11.97′ प्रति सौ सैम्पल आंकी गई है।
शहर के मेडिकल कालेज अस्पताल में 196 मेडिकल छात्रावास सोमनी 34 तथा एकलव्य हास्टल पेंड्री में 53 व होम आइसोलेशन में कुल 1361 कोरोना संक्रमित लोग है इसके अलावा भिलाई रायपुर सहित अन्य स्थानों में 321 संक्रमित लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here