Home छत्तीसगढ़ जेईई मेन्स में 21 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर जिले को गौरवान्वित...

जेईई मेन्स में 21 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया

23
0


कलेक्टर ने दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने जेईई मेन्स में सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि इन मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धियों से जिले को गौरवान्वित किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसी तरह आगे भी सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करें। उल्लेखनीय है कि जेईई मेन्स में जिले के 21 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एम.एल. देशलहरे ने बताया कि आदिवासी अंचल अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर के 7 विद्यार्थियों ने एकलव्य आदिवासी आदर्श आवासीय विद्यालय पेन्ड्री राजनांदगांव से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण किये हैं। जो वर्ष 2020 में जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। श्री मनेश्वर लाल उर्वशा ग्राम कंगलूटोला विकासखंड मोहला, लक्ष्मेन्द्र सिंह ग्राम नवागांव विकासखंड मोहला, दिग्विजय ग्राम पुर्रामटोला विकासखंड छुरिया, कमलनारायण ग्राम हितकसा विकासखंड चौकी, पुष्पेन्द्र ग्राम तिलईरवार विकासखंड डोंगरगांव, डिलेश्वर ग्राम कैसोखैरी विकासखंड राजनांदगांव, पोषण कुमार आर्य ग्राम सरखेड़ा विकासखंड मानपुर ने जेईई 2020 मेन्स की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

इसी प्रकार आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजनान्तर्गत सेन्ट विसेन्ट पोलेटी डोंगरगढ़ से 3 विद्यार्थी भूविशा ठाकुर, सत्यम मौर्य, बलजीत कुमार एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव से 5 विद्यार्थी सुधांशु साय पैकरा, लिवेश राज धुर्वे, मुकेश सिरदार, राहुल सिंह, जानवी धुर्वे तथा युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव से 6 विद्यार्थियों द्वारा जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में सफलता प्राप्त किया गया है। इस प्रकार 21 विद्यार्थियों द्वारा सफलता अर्जित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here