मानपुर ब्रांच मैनेजर व अन्य कर्मचारी भी कोरोना के चपेट में, बैंक में बढ़ाई गई सतर्कता
राजनांदगांव। शहर सहित जिले भर में कोरोना का कहर इस कदर व्याप्त है कि हर गांव, वार्ड, मुहल्ले में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ आई हुई है। समूचे जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या लगभग 6 हजार के करीब पहुंच गई है। रोजाना दो-चार लोग कोरोना से संक्रमित हो कर मौत की मुंह में समा रहे है।
शहर का जिला अस्पताल हो या निजी अस्पताल शासकीय कार्यालय हो या बैंक सभी जगह कोरोना संक्रमण का प्रभाव देखा जा रहा है।
डाक्टर नर्से व अधिकारी कर्मचारी कोरोना के चपेट में देखे जा रहे है। अभी तक जिला सहकारी बैंक को इससे अछूता रहा था। बैंक प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसलिए पहले से विशेष सतर्कता बरती गई थी। सेन्सर वाले सैनिटाईज मशीन लगवाए गये थे। अधिकारी-कर्मचारी मुंह में मास्क लगा कर ड्युटी आ रहे थे। चूंकि जिला सहकारी बैंक में ऋण खाद बीज आदि के लिए किसानों का आना जाना लगा रहता।
मनरेगा-गोधन न्याय योजना, पीएम किसान निधि, जनधन खाता आदि से सम्बंधित राशि निकालने लोगों का आवागमन बना रहता है इससे कोई न कोई बैंक कर्मी का इन लोगों से साबका होना स्वाभाविक था लिहाजा दर्जन भर से ज्यादा बैंक कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गये। बताया जाता है कि मानपुर का ब्रांच मैनेजर कोरोना पाजिटिव का शिकार हो कर आईसीयु में है। इसी तरह एक कर्मचारी भी गंभीर रूप में कोरोना संक्रमण का शिकार है।
कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लोगों में से 12 लोग कोरोन्टाइन में रहकर स्वस्थ्य हुए के उनका डयुटी आना हो रहा है वही 5 लोग अभी भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। लिहाजा बैंक में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से यहां भय का माहौल बना हुआ है लेकिन प्रबंधन द्वारा एहतियातन तौर पर बरती जा रही सतर्कता के चलते हर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क लगाने की अनिवार्यता तथा बैंक में रखे सेसर वाले सैनिटाइजर मशीन सहित बाटल में रखे सैनिटाइज के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। बताया जाता है कि कोरोना के बढ़ते फैलाव के चलते रायपुर का जिला सहकारी बैंक बंद कर दिया गया है लेकिन शहर स्थित जिला सहकारी बैंक में कई कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी चालू है।
तमाम एहतियात के बावजूद गांव वाले किसान व अन्य लोग बैंक में घुस आते है जिससे संक्रमण बढऩे का खतरा बना रहता है।
सुनील वर्मा,
सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव