Home छत्तीसगढ़ पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड के वेंडिंग के लिए स्टेशनों में लगाया...

पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड के वेंडिंग के लिए स्टेशनों में लगाया जा रहा स्टॉल

37
0


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा कोविड 19 महामारी को रोकने की जा रही पहल


राजनांदगांव (दावा)
। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों में पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड के वेंडिंग के लिए प्रिवेंटिव गियर्स एंड बेडरोल वेंडिंग स्टॉल के साथ एक इनोवेटिव अनुबंध कर स्टाल स्थापित किया जा रहा है। नागपुर मंडल रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोविड 19 महामारी को रोकने के लिए प्रिवेंटिव गियर्स एंड बेडरोल वेंडिंग स्टॉल स्थापित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत गोंदिया स्टेशन से की जा रही है।

इनोवेटिव अनुबंध कर स्टाल स्थापित
श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय डीआरएम एसईसीआर नागपुर के नेतृत्व में और विकास कुमार कश्यप सीनियर डीसीएम एसईसीआर नागपुर के मार्गदर्शन ने पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड के वेंडिंग के लिए नागपुर डिवीजन के गोंदिया स्टेशनों पर कोविड 19 के रोकथाम हेतु प्रिवेंटिव गियर्स एंड बेडरोल वेंडिंग स्टॉल के साथ एक इनोवेटिव अनुबंध कर स्टाल स्थापित किया।


कियोस्क में शरीर के तापमान की भी होगी जांच
अधिकारियों ने बताया कि मंडल के स्टेशनों नें प्रिवेंटिव गियर्स एंड बेडरोल वेंडिंग स्टॉल के अलावा यहां पर दस्ताने, सैनिटाइजऱ बोतलें और बेडरोल की बिक्री के साथ साथ कियोस्क में शरीर के तापमान और ऑक्सीजन की मात्रा लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच सेवा भी प्रदान किया जाएगा। इस तरह का यह पहला अनुबंध होगा जो यात्री सुविधा के साथ साथ रेलवे के लिए नॉन रेवेन्यू के तहत राजस्व उत्पन्न करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here