Home छत्तीसगढ़ कोरोना ने रोक दी अमृत मिशन की रफ्तार, पूरा होने में लग...

कोरोना ने रोक दी अमृत मिशन की रफ्तार, पूरा होने में लग सकता है 4 माह का समय

35
0


शहरी क्षेत्र में करीब 150 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम बचा हुआ

राजनांदगांव (दावा)। केन्द्र की मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत मिशन के तहत 203 करोड़ की लागत से शहर के घर-घर में पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। काम को सितम्बर 2020 तक पूरा करना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाऊन की वजह से मार्च माह से काम पर बूरा असर पड़ा और संकट के बीच प्रोजेक्ट का काम ठप्प हो गया था। अब इस काम को पूरा होने में लगभग ४ माह का समय लग सकता है। निगम के अधिकारियों के मिली जानकारी के अनुसार अमृत मिशन के तहत चल रहे पाइप लाइन विस्तार का काम दीपावली तक पूरा कर लिया जाएगा। त्योहार सीजन में बाजार क्षेत्र में होने वाली भीड़ को देखते हुए पहले इन्ही क्षेत्रों में काम पूरा किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।

मजदूर नहीं मिलने से काम पर पड़ा असर
कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते अमृत मिशन का काम अप्रैल माह से अटका हुआ था। मजदूरों की कमी के चलते काम अधूरे रह गए थे, लेकिन अब लोकल मजदूरों से काम लिया जा रहा है। जिसके बाद पाइप लाइन बिछाने का काम दोबारा तेजी से शुरू हो गया है। अब भी जरूरत के मुताबिक मजदूरों की कमी बनी हुई है। लेकिन निगम प्रशासन दीपावली तक पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

150 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाना बाकी
अमृत मिशन के तहत शहर में 350 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जानी है। अब तक शहर में 200 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। वहीं 150 किलोमीटर अब भी बचा है। इसी 150 किलो मीटर की लाइन को त्योहार के पहले तक बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जल विभाग के इंजीनियर अतुल चोपड़ा ने बताया कि पाइप लाइन विस्तार का काम तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा।


बाजार क्षेत्र में काम पूरा करना पहली प्राथमिकता
वर्तमान में शहर के सिनेमा लाइन सहित बाजार क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इन क्षेत्रो में त्योहार के समय भीड़ बढऩे से काम रोकना न पड़े। इसके काण इन क्षेत्रों में को जल्द पूरा करना पहली प्राथमिकता है। शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा था, जिसके चलते मजदूर भी शहर में काम करने नहीं आ रहे थे। कुछ दिनों से संक्रमण में कमी आई हैं। इसके बाद मजदूर काम पर लौट रहे। काम में तेजी लाने अभी और अधिक मजदूरों की जरुरत है।

पुरानी मुख्य पाइप लाइन फूटने की शिकायत
पाइप लाइन के लिए की जा रही खुदाई के दौरान कई क्षेत्रोंं में राइजिंग पाइप फूटने की भी शिकायत सामने आ रही है। पुरानी पाइप लाइन फूटने से नलों में इन दिनों गंदा पानी का आ रहा है। ऐसी शिकायत कामठी लाइन, सिनेमा लाइन, सोनारपारा, जमात पारा सहित गांधी चौक के इलाके में बनी हुई है। निगम प्रशासन द्वारा शिकायत सामने आने पर वहां तत्काल सुधार किया जा रहा है।

फरवरी से पहले टैंकरमुक्त बनेगा शहर
अमृत मिशन से शहर के घर-घर में पानी सप्लाई होना है। निगम के अधिकारी आने वाली गर्मी से पहले यह प्रोजेक्ट कर लेने का दावा कर रहे हैं। हर हिस्से में पानी की सप्लाई जनवरी-फरवरी में ही शुरू हो जाएगी। इससे आने वाली गर्मी में शहर को टैंकर के भरोसे नहीं रहना होगा। खासकर अति प्रभावित हिस्से बजरंगपुर नवागांव, केसर नगर, कंचनबाग, पुराना व नया ढाबा क्षेत्र में नलों से पानी सप्लाई पहला फोकस रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here