1 लाख 42 हजार किसानों को जिला सहकारी बैंक ने बांटा है ऋण, राज्य में सबसे अधिक ऋण बांटने वालों में दूसरा स्थान
राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संकट के बीच जिले के किसानों ने इस साल खरीफ सीजन के खेती के लिए रिकार्ड कर्ज लिए है। इस साल जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंकों के माध्यम से जिले के 1 लाख 42 हजार 732 किसानों ने रिकार्ड 556 करोड़ रुपए कर्ज लिए हैं। जबकि इस साळ ऋण वितरण का लक्ष्य 550 करोड़ का ता? यानि लक्ष्य से 6 करोड़ रुपए अधिक का ऋण वितरण किया गया है।
जिला सहकारी बैंक से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जिले के किसानों द्वारा खुल कर कर्ज लिया गया है। किसानों द्वारा 556 करोड़ रुपए कर्ज लिया गया है। वहीं पिछले साल जिले में 496 करोड़ रुपए का ही कर्ज बांटा गया था। जिसमें 1 लाख 29 हजार किसान शामिल थे। वहीं इस साल कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या भी पिछले साल की अपेक्षा 14 हजार बढ़ गई है।
कर्ज बांटने में राज्य में दूसरे स्थान पर है जिला
जिला सहकारी बैंक के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि जिले में इस साल खरीफ सीजन के लिए 1 लाख 42 हजार 732 किसानों को 556 करोड़ रुपए का कर्ज आबंटन किया गया है। सबसे अधिक कर्ज बांटने वाले में राजनांदगांव जिला सहकारी बैंक का स्थान राज्य में दूसरे नंबर पर है। उन्होंंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल करीब 13 हजार नए किसानों ने अपना पंजीयन कराकर ऋण लिए है।
खाद का भी रिकार्ड हुआ है वितरण
जिले के किसानों द्वारा कृषि कार्य के लिए नगदी ऋण के अलावा अधिक मात्रा में खाद भी लिया गया है। इस साल सहकारी बैंकों के माध्यम से जिले के किसानों को 72 हजार टन खाद का वितरण किया गया है। जबकि इस साल 63 हजार टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया था। यानि पिछले साल की अपेक्षा इस साल 9 हजार टन अधिक खाद का वितरण किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कुछ समय पहले यूरिया काद की कमी थी। इस दौर में भी जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया का स्टॉक रखा गया था और जरुरतमंद किसानों को यूरिया का वितरण किया गया।
खरीफ सीजन के लिए इ साल जिले के किसानों को रिकार्ड ऋण वितरण किया गया है। इस साल 550 करोड़ लक्ष्य के एवज में 556 करोड़ रुपए नगदी ऋण वितरण हुआ है। वहीं खाद का वित्रण भी लक्ष्य से अधिक हुआ है।
– सुनील वर्मा, सीईओ
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव