Home छत्तीसगढ़ जोरातराई में युवती ने की खुदकुशी

जोरातराई में युवती ने की खुदकुशी

39
0


राजनांदगांव(दावा)। सोमनी थाना अंतर्गत ग्राम जोरातराई में बीती रात एक युवती ने खुदकुशी कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना एकअक्टूबर की रात की है। मृतका का नाम कु. सुमन साहू पिता स्व. सुंदर लाल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जोरातराई है। पुलिस के अनुसार मृतका माई लाइफस्टाइल की प्रोडक्ट बेचने का काम करती थी। घटना दिनांक को वह घर में सुबह नौ बजे के बाद से अकेली थी। उसकी मां अपने होटल में काम करने गई हुई

थी। जब वह शाम को 7.30 बजे घर लौटी तो उसने देखा कि लडक़ी अपने कमरे के पंखे में फांसी पर लटकी हुई है। युवती के मोबाइल को जप्त कर लिया गया है। साइबर सेल के माध्यम से डिटेल निकालकर जानकारी ली जाएगी, जिससे पता चलेगा कि युवती किस से बात करती थी? शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here