Home छत्तीसगढ़ रूपयों के लेन-देन पर ग्रामीण की हत्या

रूपयों के लेन-देन पर ग्रामीण की हत्या

47
0


साल भर बाद सुलझी अंधेकत्ल की गुत्थी, दो दबोचे में


राजनांदगांव (दावा)। मानपुर थाना क्षेत्र के तुमड़ीकसा के पास 19 अक्टूबर 2019 को एक ग्रामीण की पेड़ पर लटकते लाश मिली थी। आरोपियों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देकर आत्म हत्या का रुप देने उशके शव को रस्सी से पेड़ में लटका दिया गया था। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
पुलिस घटना के साल भर बाद अंधे कत्ल की गुत्थी का सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 10 अक्टूबर 2019 को तुमड़ीकसा के पास एक घरामीण की लाश पेड़ में लटकते मिली ती। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा हुआ था।

रिमांड पर भेजा गया
पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को सीडीआर व मोबाइल लोकेशन के आदार पर संदेही ईश्वरी कोलियारा एवं जनक लाल करायत निवासी टटेंगा जिला बालोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने पैसे की लेन देन पर विवाद के बाद गला घोंटकर हत्या करने की बात बताई गई। पुलिस दोनो आरोपियों को धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here