Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: महापौर की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से प्रधानमंत्री...

बड़ी खबर: महापौर की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास का आबंटन

44
0

राजनांदगांव (दावा)।  भारत सरकार आवास एंव शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की कडी में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा एएचपी अंतर्गत रेवाडीह,पेन्ड्री,लखोली व मोहारा में आवास का निर्माण किया गया है। जिसमेें से रेवाडीह एवं मोहारा में निर्मित आवास के लिये आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में बजरंग नगर, मोहारा, मोती तालाब, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं बैला पसरा में अस्थाई रूप से निवासरत 41 परिवारो को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया। जिसमें पर्ची निकाल कर हितग्राही अपने अपने आवास को प्राप्त किये। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता,पुर्नवास एवं नियोजन विभाग के प्रभारी सदस्य श्री भागचंद साहू, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे।


इस अवसर पर महापौर श्री देशमुख ने ने कहा कि आज बजरंग नगर, मोहारा, मोती तालाब, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं बैला पसरा में अस्थाई रूप से निवासरत लोगों को अपना खुद का मकान प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आवासहीन,अस्थाई रूप से तालाब व रोड के किनारे निवासरत,कच्चे मकान में निवासरत लोगों को खुद का पक्का मकान देना है।

योजना के एएचपी मोर आवास मोर चिन्हारी के तहत अस्थाई रूप से तालाब व रोड के किनारे निवास करने वाले व अतिक्रमण से हटाये गये लोगों के लिये रेवाडीह,पेन्ड्री,लखोली व मोहारा मेें आवास का निर्माण किया गया जिसमें से रेवाडीह में निर्मित 150 आवासो एवं मोहारा में निर्मित 145 आवासों के लिये आज बजरंग नगर, मोहारा, मोती तालाब, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं बैला पसरा के अस्थाई 41 परिवारों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया कि आप सब उक्त मकान मे जाये और अपने स्वयं के आवास का लाभ ले। इस अवसर पर आवास योजना के नोडल अधिकारी श्री यू.के.रामटेके,सहायक नोडल अधिकारी श्री संदीप तिवारी, राजस्व विभाग से श्री हितेश ठाकुर, सीएलसटीसी श्री साकेत वर्मा व ललित मानकर एवं नगर निगम के श्री राजेन्द्र रामटेके, ज्ञान कुमार सहारे, सुश्री प्रियंका हटटेवाल सहित हितग्राही उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here