Home छत्तीसगढ़ घर में सफाई काम करने वाला ही निकला डॉक्टर के घर चोरी...

घर में सफाई काम करने वाला ही निकला डॉक्टर के घर चोरी करने वाला आरोपी

45
0

बसंतपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी के कब्जे से चोरी का लैपटॉप बरामद

राजनांदगांव (दावा)। बसंतपुर निवासी डॉक्टर विक्रम बैद के घर से अज्ञात चोर लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए थे। डॉक्टर बैद द्वारा घटना की शिकायत बसंतपुर थाना में की गई थी। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।

पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर बैद के घर लैपटॉप की चोरी सफाई का काम करने वाला कर्मचारी ही निकला। पुलिस आरोपी सफाई कर्मचारी इंदिरा नगर निवासी 26 वर्षीय किशन बांसफोड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के लैपटॉप को बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी किशन बांसफोड लैपटॉप की चोरी कर उसे झाड़ी में ले जा कर छिपा दिया था और डॉक्टर बैद के घर काम में जाना बंद कर दिया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here