Home छत्तीसगढ़ सेवा सम्मान और रचनात्मक कार्यों से ग्रामीण मंडल ने डॉ. रमन के...

सेवा सम्मान और रचनात्मक कार्यों से ग्रामीण मंडल ने डॉ. रमन के जन्मदिन को यादगार बनाया

46
0

राजनंदगांव (दावा)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के जन्मदिन को ग्रामीण भाजपा मंडल द्वारा बहुत ही विनम्रता और सादगी पूर्वक आयोजित किया गया। मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज 15 अक्टूबर को डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष में ग्रामीण मंडल द्वारा अध्यक्ष रोहित चंद्राकर के नेतृत्व में भानेश्वरी माता मंदिर, सिंघोला में डॉ रमन सिंह के दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई और नवरात्रि में दर्शनार्थियों को वितरण करने हेतु 1500 मास्क भी मंदिर में दिए गए , इसी तरह सुरगी जो कि डॉ रमन सिंह का गोद ग्राम रहा हुआ है,

वहां सरपंच पंच एवं ग्रामीणों द्वारा डॉ रमन सिंह के स्वाथ्य एवं प्रदेश की खुशहाली हेतु केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, जहां पर सम्मान कार्यक्रम भी किया गया, इसी तरह गठुला में भी बुजुर्गों एवं कोरोना योद्धाओं एवं आंगनबाड़ी बहनों एवं सफाई कर्मियों को शाल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया, इस अवसर पर डॉ रमन सिंह से वीडियो कॉल के माध्यम से सब से बातचीत भी की और सभी ने डॉ. साहब को शुभकामनाएं भी दी।


ग्रामीण मंडल द्वारा नवागांव मुदीपार पंचायत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया, और केक काटकर डॉ रमन सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित की गई इसी तरह से ग्रामीण मंडल के युवा मोर्चा द्वारा ठेलकाडीह में रक्तदान शिविर में रक्त दान किया गया और अंत में धर्मपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया और सुकुलदेहान में मां चंडी मंदिर में प्रार्थना करके कार्यक्रम का समापन किया गया, आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव,

ग्रामीण मंडल प्रभारी कोमल सिंह राजपूत, आरपी द्विवेदी, लीलाधर साहू, अशोक देवांगन, रमेश चंद्राकर ,मनोज साहू, कृष्णा तिवारी, वेदनाथ साहू, बलराम निर्मलकर, जितेंद्र साहू, खेम दास साहू, आनंद साहू, गौरव बोरकर,हेमलाल साहू, सुखीराम साहू, धर्मेंद्र साहू, सरपंच खैरा रवेली, मिथलेश साहू, प्रीति साहू, पुष्पा गायकवाड, पुष्पा उइके, राम कुमारी देवांगन सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here