Home छत्तीसगढ़ कोरोना के बीच बर्फानीधाम, बम्लेश्वरी मंदिर में जले आस्था के ज्योत

कोरोना के बीच बर्फानीधाम, बम्लेश्वरी मंदिर में जले आस्था के ज्योत

57
0

० सुबह सात व शाम सात बजे आरती का ऑनलाइन प्रसारण
० ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा रहा प्रसारण


राजनांदगांव (दावा)।
प्रदेश के सबसे बड़े तीर्थ क्षेत्र माई की नगरी डोंगरगढ़ और शहर के सबसे बड़े मंदिर बर्फानीधाम में नवरात्रि के पहले दिन ज्योति कलशों का प्रज्जवलन किया गया। कोरोना वायरस के चलते ट्रस्ट्री और निर्धारित सेवकों ने ही ज्योति कलशों का विधि विधान से पूजन कर उन्हें स्थापित किया।
सीमित संख्या में सेवादारों ने जोत जलाने का क्रम प्रारंभ किया जो देर रात तक चलता रहा। इसके अलावा शहर के शीतला मंदिर में भी ज्योति कलश स्थापना की गई है।
बर्फानीधाम में 1350 ज्योति कलश
मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोनाकाल के कारण मंदिर में प्रवेश निषेध किया गया है। सुबह सात और शाम सात बजे रोजाना आरती का ऑनलाइन प्रसारण ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा रहा है। नवरात्र पर्व पर यहां इस वर्ष ऊपर मंदिर में 4671 एवं नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर में 576 और शहर के बर्फानीधाम में 1350 एवं शीतला मंदिर में 900 ज्योति कलश जल रहे हैं।
मंदिर में भी आम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं
मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में हर साल नवरात्रि पर लगने वाले विशेष मेले को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। वहीं मंदिर में भी आम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। नवरात्रि के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दिया था। पंडालों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है। वहीं पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं की भी पूरी डिटेल रजिस्टर में मेनटेन करने कहा गया है। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here