Home छत्तीसगढ़ साले की हत्या का बदला लेने चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार

साले की हत्या का बदला लेने चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार

44
0


ढाबा में काम कर रहे युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

राजनांदगांव (दावा)। साले की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पीडि़त के बयान पर पुलिस ने हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कंट्रोल रूम को आज सूचना मिली कि जिला अस्पताल में भर्ती मजहर खान पिता मरहुम सुभान 30 वर्ष निवासी आपापुरा बीजेपी कार्यालय के पास थाना कोतवाली दुर्ग पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है और उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

हत्या की नीयत से रात में पहुंचे थे ढाबा
पुलिस द्वारा पीडि़त मुर्तजरर से पूछताछ करने पर बताया कि वह दशमेश ढाबा में काम कर रहा था। उसी दौरान मंगलवार रात को समय कुनाल कन्हैया नाम का व्यक्ति मुर्तजरर को पूछते हुए ढाबा पहुंचा। ढाबा मैनेजर वसीम ने मुर्तजजर को बताया कि तुम्हारा दोस्त मिलने आया है।
पेट, पीठ व बांया हाथ में ताबड़तोड़ वार किया
मुर्तजरर मजहर ढाबा के सामने उससे मिलने गया तो कुणाल कन्हैया एवं निकेन स्वीपर मौके पर खड़े थे। इस दौरान कुलान कन्हैया निवासी शनिचरी बाजार दुर्ग मुर्तजरर को यह कहते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया कि तेरा भाई, मेरी पत्नी के भाई की हत्या किया है। मैं पत्नी के भाई की मौत का बदला तेरी हत्या करुंगा। आरोपी कुनाल कन्हैया द्वारा हत्या करने की नीयत से मुर्तजरर के पेट, पीठ व बांया हाथ में ताबड़तोड़ वार किया और निकेन स्वीपर मुर्तजरर को पकड़ा था।

इस दौरान मुर्तजरर आसपास के लोगों को आवाज दिया। आवाज सुनकर पान ठेला बाला लक्की सिंह, ढाबा कर्मचारी प्रकाश राम यादव, नंदू सतनामी आकर बीच-बचाव किये जिसे पुलिस पार्टी द्वारा जिला अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती किया गया। पुलिस ने आरोपी कुनाल कन्हैया को धारा 307, 34 भादंवि कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here