Home छत्तीसगढ़ लैपटॉप में आईपीएल सट्टा खेला रहे चार को पुलिस ने दबोचा

लैपटॉप में आईपीएल सट्टा खेला रहे चार को पुलिस ने दबोचा

50
0


अटल आवास पेन्ड्री का मामला, मोबाइल सहित नगदी रकम बरामद, लालबाग पुलिस की कार्रवाई

राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में आईपीएल सट्टा का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। लालबाग पुलिस ने शुक्रवार रात को शहर के अटल आवास पेन्ड्री में लैप-टॉप व मोबाइल से माध्यम से सट्टा खेला रहे 4 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में मोबाइल सेट, लैप-टॉप नगदी रकम सहित करीब सवा चार लाख के समान बरामद की है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अटल आवास पेन्ड्री के निर्माणाधीन आवास में कुछ लोगों द्वारा आईपीएल सट्टा खेला जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आईपीएल सट्टा खेला रहे 4 आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों द्वारा दिल्ली कैपिटल व कलकत्ता नाईट राईडर्स के क्रिकेट में रुपए का दांव लगाकर सट्टा खेला जा रहा था।

नागपुर, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ के हैं आरोपी
पुलिस ने सट्टा खेल रहे आरोपी जसमीत पिता सुरेन्द्र भाटिया निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़ के पास से 4 नग मोबाइल, 1 लैप-टॉप, 1 पेन ड्राइव व 1 मोबाइल चलाने वाला पेटी कीमत 69 हजार 400 रुपए और राकेश पिता चेलाराम उमरे निवासी चौखडिया पारा राजनांदगांव के पास से 5 नग मोबाइल, 1 नग लैपटॉप, 1 पेन ड्राइव कीमती 35 हजार 400 रुपए एवं गोविंद पिता राजू घोगारे निवासी एबीपी कामठी नागपुर (महाराष्ट्र) के पास से 4 नग मोबाइल, 1 लैप-टॉप कीमती 44 हजार और अमित उर्फ मोन्टी पिता सुरेन्द्र सोनी निवासी सोनारपारा राजनांदगांव के पास से 6 नग मोबाइल, 1 लैप-टॉप बरामद की है।

दूसरे के नाम का सिम इस्तेमाल कर रहे थे आरोपी
लालबाग टीआई प्रशिक्षु डीएसपी मयंक रणसिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा सट्टा के लिए इस्तेमाल कर रहे मोबाइल का सिम दूसरे के नाम पर है। आरोपियों द्वारा दूसरे के नाम का सिम कार्ड का उपयोग कूटरचित कर असल के रुप में कम्प्यूटर व मोबाइल के माध्यम से रुपए पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेलाना पाया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 465, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here