राजनांदगांव(दावा)। छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समिति के द्वारा नहीं किया जा रहा है और न ही किसी प्रकार की आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है।
छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति के सदस्यों की बैठक 24 अक्टूबर शनिवार को स्कूल ग्राउंड में आहूत की गई, जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी के नेतृत्व में निर्णय लिया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मात्र दस फीट के रावण के पुतले का परम्परानुसार दहन किया जाएगा। इस दौरान समिति के संरक्षक गण व तकरीबन 50 सदस्य व पदाधिकारी ही उपस्थित रहेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी सहित, हरीश शर्मा, आदवाणी धीवर, नवीन तिवारी, मनीष गोलछा, हाकिम खान, प्रशांत कांकरिया, हर्ष रामटेके , किशुन यदु, आकाश चोपड़ा, प्रखर श्रीवास्तव, प्रशांत गुप्ता, गीतेश गुप्ता ,पारस वर्मा, सुमित सिंह भाटिया, आशीष डोंगरे, अरविंद बैद, सुमित डागा, अनुराग चौरसिया, गिन्नी चावला, पिन्टू वर्मा, मुकेश शर्मा, विजय भट्टड़, दीपेश शेन्डे, नरेंद्र हंसा, अजय सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।