Home छत्तीसगढ़ सर्दी, खांसी वायरल फीवर, टायफाईड से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ी, अस्पताल...

सर्दी, खांसी वायरल फीवर, टायफाईड से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ी, अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

51
0


राजनांदगांव(दावा)। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में इन दिनों मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मौसम में आए उतार-चढ़ाव के चलते सर्दी-खासी वायरल फीवर व टाइफाइड से पीडि़त मरीजों की संख्या ज्यादा नजर आ रही है। कई मरीज ऐसे भी है जो दिवाली त्यौहार में तैलीय व्यंजन का ज्यादा सेवन कर पेट दर्द, दस्त आदि की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे है।

गनीमत है कि दीपावली त्यौहार के बाद लगभग सभी डाक्टर अस्पताल आ रहे है जिससे मरीजों को इलाज कराने में सुविधा हो रही है। अस्पताल में दिवाली त्यौहार पर शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा कर चोटिल होने वाले मरीजों की भी भरमार रही। इसी तरह दारू सेवन कर तेज रफ्तार में गाड़ी चालन करते हुए एक्सीडेन्ट के शिकार हुए लोग भी अस्पताल में बड़ी संख्या में पहुंचे। परिस्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा मार-चोट विभाग में स्टाफ की तीन-तीन शिफ्टों डयुटी लगवाई गई।


इन दिनों मौसम में जारी उतार-चढ़ाव से कभी तेज धूप कभी बदली कभी ठंड ने लोगों को बीमार होने मजबूर कर दिया है। सर्दी-खांसी से लेकर उल्टी-दस्त, मलेरिया, टाइफाइड का शिकार होकर शहर सहित दूर-दराज के मरीज अस्पताल पहुंचने लगे है। कोरोना संकट के चलते सामान्य मरीजों का जल्दी इलाज कर उन्हें रवाना कर दिया जा रहा है। वही गंभीर किस्म के मरीजों को एकाध-दो दिन चिकित्सा सुविधा का लाभ देकर रिफर किया जा रहा है। अस्पताल में बढ़ती मरीजों की भीड़ के चलते गंभीर रूप से पीडि़त मरीजों को पेइंग वार्ड का लाभ भी नहीं मिल पा रहा। कोरोना संकट के चलते अस्पताल में आवश्यक सावधानी बरती जा रही है। सभी डाक्टर अपने अपने कक्ष में प्लास्टिक के पारदर्शी परदे के पीछे बैठकर मरीजों की उनकी परेशानी से अवगत होकर दवाईयां लिख रहे है ।

डाक्टरों द्वारा लिखी गई दवाईया अस्पताल में ही उपलब्ध हो रही है। जो दवाईया उपलब्ध नहीं हो पा रही उसे बाहर की दवाई दुकानों से खरीदना पड़ रहा है।अस्पताल में दीपावली त्यौहार में शराब पीकर एक्सीडेंट का शिकार होने वाले तथा नशे में धूत होकर कही भी गिर पड़ कर अपना सिर फुटा लेने वाले व हाथ-पैर तुड़ा लेने वाले मरीजों की भरमार रही। बताया जाता है कि दिनांक 14, 15 व 16 की 100 से ज्यादा केस एक्सीडेन्ट के आए। 17 नवम्बर को 32 केस एक्सीडेंट का रहा। जहर सेवन कर अपना तबीयत खराब करने वाले मरीज भी पहुंचे जिन्हें तत्काल उपचार सुविधा मुहैया कर उनकी जाने बचा ली गई। अस्पताल के मारचोट कक्ष में लगातार तीन दिनों तक रात-दिन ड्युटी देकर स्टाफ के लोगों ने सेवा-परिचर्या की मिसाल पेश की। दीपावली त्यौहार में अपने-घर परिवार के साथ न रह कर अस्पताल में दिन-रात ड्यूटी देने वाले इन कर्मियों व डाक्टरों से अस्पताल प्रबंधन भी खुश नजर आ रहा है।

मौसम में आए रददो बदल से सर्दी-खासी से लेकर उल्टी-दस्त, मलेलिरया, टाईफाईड के मरीजों की वृद्धि हुई है जिन का समुचित इलाज किया जा रहा है। मरीजों को दवाइयों से लेकर उन्हें आवश्यक उपचार सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

डॉ.प्रदीप बैक अधीक्षक मेडिकल कालेज अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here