Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: बहू की हत्या के प्रयास में पति व सास-ससुर गिरफ्तार,...

बड़ी खबर: बहू की हत्या के प्रयास में पति व सास-ससुर गिरफ्तार, आरोपी पति निकला कोरोना पॉजिटिव

105
0


सास-ससुर गये जेल, आरोपी पति निकला कोरोना पॉजिटिव

डोंगरगांव (दावा)। पहले पत्नी को प्रताडि़त कर मारपीट की, जिसकी शिकायत लेकर पत्नी थाने पहुंची थी, जहाँ समझाईश के बाद पीडि़ता व परिजन घर लौट गये परन्तु पति व सास ससुर का गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ और थाने जाने की बात को लेकर बहु से फिर मारपीट की और इतना ही नहीं, उस पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास भी किया. घटना समीपस्थ ग्राम रूदगाँव की है.

पुलिस के अनुसार पीडि़त लिकेश्वरी पति भालचंद निवासी रूदगांव की मारपीट व मिट्टी तेल डालकर हत्या करने की नियत से जलाने की कोशिश करने से आई चोंट के ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल डोंगरगांव में भर्ती कराया गया. अस्पताल से मिली सूचना परर पुलिस ने मौके पर जाकर पीडि़ता से पूछताछ व पूर्व पे्रेषित आवेदन के आधार पर आरोपी व पीडि़ता के पति भालचंद सोनकर, पीडि़ता के ससुर रामसाय सोनकर व सास फु लेशर बाई सोनकर द्वारा हत्या करने की नियत से मारपीट की और मिटटी तेल डालकर जलाने का प्रयास किया है. इस आवेदन पर थाना डोंगरगांव में आरोपीगणों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

घटना के तत्काल बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडि़ता के ससुर रामसाय सोनकर पिता जयलाल सोनकर उम्र 57 वर्ष, सास फुलेसरबाई पति रामसाय सोनकर उम्र 49 वर्ष तथा आरोपी पति भालचंद पिता रामसाय सोनकर उम्र 25 वर्ष तीनों निवासी रूदगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने से पहले स्थानीय अस्पताल में तीनों को कोविड-19 की जांच की गई. जहां आरोपी पति भालचंद कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके चलते उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है जबकि आरोपी सास-ससुर को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने की खबर है.

जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं ड्यूटी
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुलिस व प्रशासन दोनों ही लगातार दिशा निर्देश जारी करते हैं परन्तु पुलिस कर्मियों के लिए विभाग का रवैय्या ही गैरजिम्मेदाराना है.
गुरूवार को पुलिस ने रूदगांव में घटित हत्या के प्रयास के मामले में आरोपियों को पुलिस वाहन से ही अस्पताल लेकर गए थे जहाँ एक आरोपी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद पुलिस स्टॉफ आरोपियों को लेकर कोविड केयर सेंटर गई, जहाँ एक आरोपी को भर्ती कराकर दो अन्य को न्यायालय में पेश करने राजनांदगांव गए. बता दें कि कर्मचारियों में इसे लेकर नाराजगी देखी जा रही है.

मंगलवार को भी हुई थी मारपीट
पुलिस व पीडि़ता के परिचितों तथा ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के एक दिवस पूर्व आरोपी पति ने पीडि़ता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी लिखित शिकायत डोंगरगांव थाने में की थी. जिस पर बुधवार को पीडि़ता के मायके व ससुराल पक्ष के रिस्तेदार थाने पहुंचे थे. हालांकि पुलिस ने तत्समय कोई ठोस कार्यवाही ना कर आपसी समझाईश के उपरान्त दोनों पक्षों को थाना से रवाना कर दिया था. वहीं घर पहुंचे ही आरोपी पति व उसके परिजनों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here