Home छत्तीसगढ़ बिना डिमांड संकुलों को लाखों की फर्नीचर सप्लाई की शिकायत

बिना डिमांड संकुलों को लाखों की फर्नीचर सप्लाई की शिकायत

49
0

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से फर्नीचर खरीदी में हुई गड़बड़ी की शिकायत

राजनांदगांव(दावा)। जिला शिक्षा विभाग में बिना डिमांड के संकुलों में लाखों रुपए के फर्नीचर खरीदी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। गौरतलब है कि जिले के 151 संकुलों और उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में फर्नीचर सप्लाई किया जाना था, जिसके लिए बीते वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रत्येक संकुलों के लिए 80 हजार और इस चालू वर्ष 2020-21 में फर्नीचर ग्रांट मद से 10 लाख की राशि स्वीकृत हुआ था। सामग्री क्रय की कार्यवाही सीएसआईडीसी दर पर ई-मानक पोर्टल के माध्यम से किया जाना था, लेकिन 151 संकुलों से बिना मांग पत्र लिए ही संकुलों को गुणवत्ताविहिन सामग्री सप्लाई किया गया, जिसको लेकर राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

इस संबंध में अनेक लिखित शिकायत भी किया गया, लेकिन इस मामले में जांच नहीं होने से नाराज शिकायतकर्ता छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को राजनांदगांव प्रवास पर लिखित शिकायत कर जांच कराने की मांग की है।
श्री पॉल का कहना है कि नगर पालिक निगम सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट अंग्रेजी मिडियम स्कूल राजनांदगांव में जो फर्नीचर सप्लाई होना था, उसका स्तर सीएसआईडीसी के मानक के अनुसार अथवा प्रायवेट विद्यालय, मॉडल स्कूल में उपलब्ध फर्नीचर अनुरूप क्रय किया जाना था, लेकिन इस स्तर के फर्नीचर की सप्लाई नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here