Home छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की होगी जांच

सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की होगी जांच

57
0

कलेक्टर ने बोरतलाव चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण

राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कल रात 11 बजे डोंगरगढ़ विकासखंड के महाराष्ट्र सीमा से लगे बोरतलाव चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने चेकपोस्ट में अन्य राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों की एंट्री संधारित पंजी में जांच की। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले सभी वाहनों का कड़ाई से जांच होनी चाहिए। अवैध रूप से यहां धान नहीं खपाया जाए यह सुनिश्चित हो। ऐसे धान पकड़ाने पर कार्रवाई की जाए। मौके पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित सीईओ सुनील वर्मा, जिला विपणन अधिकारी सौरभ भारद्वाज, सहायक खाद्य अधिकारी मनीष केतले, प्रभारी तहसीलदार प्रीति लारोकर, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here