Home छत्तीसगढ़ मेडिकल कालेज में ऐसी मौतें होना दुर्भाग्यजनक-डॉ. रमन

मेडिकल कालेज में ऐसी मौतें होना दुर्भाग्यजनक-डॉ. रमन

47
0

प्रशासनिक अधिकारियों की असफलता के चलते हो रही ऐसी घटनाएं

राजनांदगांव(दावा)। मेडिकल कालेज अस्पताल में आज हुई गैस सिलेंडर में रिसाव तत्पश्चात ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की हुई मौत व आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज जैसी संस्था में ऐसी मौते होना दुर्भाग्यजनक है। डा. सिंह ने कहा कि मेडिकल कालेज अस्पताल में सिर्फ राजनांदगांव ही नहीं पूरे जिले भर के लोग विश्वास कर इलाज कराने आते हैं। यहां कोई बीमारी से मौत हो तो समझ में आती है। लेकिन आक्सीजन की कमी आक्सीजन सिलेेंडर में ब्लास्ट हो जाना जिससे लोगों की मौतें होना प्रबंधन की लापरवाही के सिवा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज की व्यवस्था में सुधार नहीं है। व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जो प्रशासनिक अधिकारियों की असफलता को दर्शाता है। उन्होंने इस सम्बंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव से बात करने की बात कही।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज नांदगांव शहर आनेका प्रयोजन कोरोना काल में लोगों से मिलना उनके सुख-दुख जानना शादी-ब्याह व परिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करना तथा पार्टी के लोगों सहित मतदाताओं से सम्पर्क करना बताया। बसंतपुर रोड स्थित विधायक कार्यालय में आज उनसे मिलने व अपनी-अपनी समस्याए लेकर ज्ञापन सौंपन वालों की भीड़ रही। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए डॉ. सिंह ने प्रदेश में नक्सली घटनाओं से हो रही पुलिस जवानों की मौत पर भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार इस मामले में पूरी तरह दिशाहीन है तथा कार्यशैली नाकामी भरा है, इसलिए नक्सलियों के हौसले बुलंद है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारियों का धड़ाधड़ स्थानांतरण होने पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है। नक्सली बस्तर दंतेवाड़ा क्षेत्र में मुखबीर बना कर लगातार हत्या कर रहे हैं। ब्लास्ट किया जा रहा है, इससे जवानों की मौते हो रही है।

पूर्व सांसद व जिला भाजपाध्यक्ष मधुसूदन यादव की उपस्थिति में जिले में मानव तस्करी के मामले में जिले के एक पूर्व मंत्री की संलग्न होने के राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा लगाए गये आरोप के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न पर डॉ. सिंह ने कहा कि बिना तथ्य व बिना जानकारी के गैर जिम्मेदारी पूर्ण बात करना उचित नहीं है। श्रीमती नायक एक जिम्मेदार पद पर बैठी हैं। उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। डॉ. सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केन्द्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में किसानों को लेकर सडक़ पर उतरने की कही गई बात पर जवाब देते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के 2 साल का बोनस ही नहीं दिया है तो वे किसानों के लिए सडक़ की लड़ाई क्या करेंगे?

किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक नवम्बर से करने के बजाए एक माह देरी एक दिसम्बर से शुरू किया है। 60 दिनों में 90 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी करना है, इस पर भी सैकड़ों जगह से खबर आ रही है कि धान खरीदी केन्द्र में अव्यवस्था है। कहीं बोरा कम है तो कही किसानों को टोकन ही नहीं बंटे हैं। उन्होंने भाजपा के लोगों को इस पर ध्यान रखने को कहा है। डॉ. सिंह के आगमन पर विधायक कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी, अशोक चौधरी, महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. रेखा मेश्राम कोमल सिंह राजपूत, भरत वर्मा, हिरेन्द्र साहू, सन्नी भाटिया, पार्षद विजय राय, गगन आइच, पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे, शिव धरमगुडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोगों सहित ज्ञापन सौंपने वाले आमजनों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here