Home छत्तीसगढ़ छग, हरियाणा, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र से भी जुड़े मानव तस्करी के...

छग, हरियाणा, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र से भी जुड़े मानव तस्करी के तार

62
0

गुरुवार को दो और गिरफ्तारी के बाद अब तक सात लोग पुलिस के शिंकजे में

डोंगरगढ़(दावा)। मानव तस्करी मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर लगातार छापामार कार्रवाई करते हुए संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. गुरुवार को नांदेड़ महाराष्ट्र से दो और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. तस्करी के खुलासे के बाद इसके तार छत्तीसगढ़ से होकर हरियाणा, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र से भी जुड़ गए हैं.
गुरुवार को पकड़ी गई आरोपी रेखा गुप्ता से पुलिस को प्राप्त जानकारी के अनुसार इस केस की मास्टरमाइंड आरोपी साजदा सैयद व गंगा पांडे द्वारा पूर्व में भी छत्तीसगढ़ की लड़कियों को बेचे जाने की जानकारी दी गई है.

दिनोंदिन मानव तस्करी मामले में खुलासे पर खुलासे होते जा रहे हैं. यदि दो माह पूर्व से गायब प्रार्थी, आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर स्वयं उपस्थित नहीं हुई होती तो, राष्ट्रीय स्तर के मानव तस्करी का खुलासा होने के पूर्व और भी लड़कियां इनके हवस का शिकार हो चुकी होतीं. पीडि़त के गायब होने की शिकायत के दो माह बाद भी संदिग्ध आरोपियों की पतासाजी ना कर पुलिस द्वारा जो निष्क्रियता दिखाई, वह कहीं न कहीं आरोपियों के काले कारनामों पर पर्दा डालने में सहायक रहा.

गुरुवार को पकड़े गए आरोपियों में सुरेश मोराडे पिता गोकुल सिंह मोराडे उम्र 31 वर्ष निवासी अडग़ांव तहसील भोकरदान थाना पारद जिला जालना महाराष्ट्र और रेखा पति ताराचंद गुप्ता 30 वर्ष निवासी खेतड़ी थाना खेतड़ी जिला झुंझुन राजस्थान शामिल हैं. आरोपियों की पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना डोगरगढ़ के सहायक उप निरीक्षक धन्नालाल सिन्हा, आरक्षण मनीष मानिकपुरी, आरक्षक अविनाश झा, आरक्षक राधिका साहू ,आरक्षक निवेदिता को शेष आरोपी रेखा व अजय की पतासाजी हेतु नांदेड़ महाराष्ट्र एक दिसंबर को रवाना किया गया था. पतासाजी के दौरान आरोपी रेखा जो अपने मायके में छुप कर रह रही थी, को घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसी दौरान सुरेश मोराडे भी मिला.

रेखा ने पूछताछ के दौरान अपना नाम रेखा गुप्ता पति ताराचंद गुप्ता बताया. रेखा के बताए अनुसार सुरेश उसके साथ रहकर उसके काम में साथ देता था. टीम के द्वारा दोनों आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना डोंगरगढ़ लाया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान रेखा ने बताया कि साजदा सैयद व गंगा पाडे के साथ पुराना परिचय है तथा लंबे समय से साथ में काम करने की जानकारी दी. आरोपी रेखा ने बताया कि साजदा व गंगा के पूर्व भी छत्तीसगढ़ से लड़कियां लाती थीं, जिसे हम लोग ग्राहक खोज कर शादी करवाते थे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड पर पेश किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here